Ghazipur News : घरवाले मनाने वाले थे रिटायरमेंट की खुशियां, तिरंगे में लिपटा आया जवान का पार्थिव शरीर

Uttar Pradesh Times | शहीद को अंतिम विदाई देते परिजन।

Jan 21, 2024 19:28

शहीद शिवा शंकर की सेवानिवृत्ति में केवल पांच दिन रह गए थे। इसी सिलसिले में वह जबलपुर गए थे। शव के साथ आए नायब सूबेदार विष्णु कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि तैनाती के दौरान पांच दिन पहले शिवा शंकर जबलपुर गए थे। जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सैनिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

Ghazipur News (विद्या सागर उपाध्याय) : जनपद के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के शेरपुर कला गांव निवासी एवं सेना के सिग्नल कोर मेरठ में तैनात सेना के हेड कांस्टेबल शिवा शंकर पासवान का शव उनके पैतृक आवास पर आते ही पूरे गांव में मातम सा छा गया। उनका अंतिम संस्कार शेरपुर गंगा घाट पर किया गया। सभी ने नम आंखों से उनको श्रद्धांजलि दी। शव के साथ आए जवानों ने उन्हें सलामी दी।

जबलपुर में बिगड़ी तबीयत
शहीद शिवा शंकर की सेवानिवृत्ति में केवल पांच दिन रह गए थे। इसी सिलसिले में वह जबलपुर गए थे। शव के साथ आए नायब सूबेदार विष्णु कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि तैनाती के दौरान पांच दिन पहले शिवा शंकर जबलपुर गए थे। जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सैनिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां बृहस्पतिवार की रात में उन्होंने दम तोड़ दिया।

1990 में सिग्नल कोर में किए थे ड्यूटी ज्वाइन
जानकारी के अनुसार शेरपुर कला गांव के पारस पासवान के चार पुत्रों में शिवा शंकर दूसरे नंबर पर थे। उनके दो अन्य भाई भी सेना में ही तैनात हैं । शिवा शंकर साल 1990 में सेना के सिग्नल कोर में भर्ती हुए थे। उनका अंतिम संस्कार शेरपुर स्थित गंगा घाट पर किया गया । मुखाग्नि उनके पिता पारस पासवान ने दी। इस दौरान जयानंन्द राय मोनू , अवधकिशोर राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे। 
 

Also Read