वाराणसी न्यूज : नमामि गंगे ने अस्सी घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, विदेशी पर्यटकों ने की ये अपील... 

UPT | नमामि गंगे स्वच्छता अभियान

Mar 27, 2024 14:39

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार नमामि गंगे योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर चल रहे गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में...

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार नमामि गंगे योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर चल रहे गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में अस्सी घाट पर नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) के तत्वावधान में बुधवार को गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

विदेशी पर्यटकों ने भी बढ़ाया हाथ
नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में श्रमदान करके प्रदूषित कर रही अनेक सामग्रियों को कूड़ेदान तक पहुंचाया। विदेशी पर्यटकों ने भी हाथों में तिरंगा और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नमामि गंगे के सदस्यों के साथ गंगा किनारे स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी को जागरूक किया। स्वच्छ गंगा के लिए जन-जन से जुड़ने की अपील की। अस्सी घाट पर उपस्थित नागरिकों सहित पूजन सामग्री विक्रेता, खानपान विक्रेता और घाट पुरोहितों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। 

आमजन को जागरूक बनाना मकसद
संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की इस योजना का उद्देश्य है कि गंगा और इसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए व्यापक जन सहभागिता व जन जागरूकता लाई जाए। लोग जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर जागरूक हों, यह भी प्रयास करना है। मतलब लोगों को जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने के साथ उसमें कचरा, पॉलिथीन आदि न डालें, इसके लिए जागरूक करना है। श्रमदान में काशी क्षेत्र के महानगर सहसंयोजक सरिका गुप्ता, विकास तिवारी, सोनूजी, अभिषेक मिश्रा और मुकेश यादव आदि शामिल रहे।

Also Read