Varanasi News : वाराणसी नगर निगम की बड़े गृहकर बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई शुरू, एक मकान सील, मचा हड़कंप

UPT | नगर निगम द्वारा सील की कार्रवाई करते हुए।

Dec 13, 2024 00:58

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बड़े बकायेदारों पर सख्ती शुरू कर दी गयी है। इसी क्रम में गुरुवार को दशाश्वमेध जोन में...

Varanasi News : नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बड़े बकायेदारों पर सख्ती शुरू कर दी गयी है। इसी क्रम में गुरुवार को दशाश्वमेध जोन में गृहकर के बड़े बकायेदार भवन जिस पर 3 लाख 83 हजार का गृहकर बकाया था। इसको सील कर दिया है। नगर निगम के इस कार्यवाही से बकाएदारों में हड़कंप मच गया। दूसरी तरफ नगर निगम के सभी जोनो में गृहकर जमा करने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने गृहकर जमा किया




वाराणसी नगर निगम द्वारा शहर के बड़े बकायेदारों को बार-बार गृहकर जमा करने हेतु नोटिस दिया गया। जिसको गंभीरता से ना लेने वाले भवन स्वामियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके तहत गृहकर जमा नही करने वालों पर सील की कार्यवाही हुई है। जोनल अधिकारी जितेन्द्र कुमार आनंद के नेतृत्व में कर अधीक्षक दिलशाद हिदायत के द्वारा अपने कर्मचरियों एवं प्रवर्तन दल के साथ दशाश्वमेध जोन स्थित भवन पर पहुंच कर उनके प्रतिष्ठान में ताला बन्द कर दिया गया। ताला बन्द होने के पश्चात भवन स्वामी के द्वारा तत्काल एक लाख रुपये जमा किया गया तथा बची धनराशि अगले दिन देने का आश्वासन दिया गया। जोनल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्ण धनराशि प्राप्त होने के पश्चात ताला खोला जायेगा। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अक्षयवट व हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

कैम्प का आयोजन किया गया
नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी बड़े बकायेदारों से नियमानुसार कुर्की इत्यादि की कार्यवाही में तेजी लायी जाए। उधर प्रतिदिन की तरह ही गुरुवार को भी नगर निगम के सभी जोनो में गृहकर जमा करने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जोनल कर अधीक्षकों के नेतृत्व में कैम्प में दशाश्वमेध जोन में 27 भवन स्वामियों के द्वारा 44.50 हजार रुपये, सारनाथ जोन में 27 भवन स्वामियों के द्वारा 45 हजार रुपये, कोतवाली जोन में 18 भवन स्वामियों के द्वारा 1.60 लाख रुपये, आदमपुर जोन में 12 भवन स्वामियों ने 30 हजार रुपये तथा वरूणापार जोन में कुल 35 भवन स्वामियों के द्वारा 1 लाख रुपये गृहकर जमा किया गया। इस दौरान 126 भवन स्वामियों ने चार लाख रुपए जमा किए।

ये भी पढ़ें : चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल 

Also Read