Sonbhadra News : रेणुका नदी में नहाने के दौरान दो सगी बहनों सहित तीन किशोरियां डूबी, दो किशोरियों का शव बरामद

रेणुका नदी में नहाने के दौरान दो सगी बहनों सहित तीन किशोरियां डूबी, दो किशोरियों का शव बरामद
UPT | फ़ोटो।

Nov 04, 2024 21:28

चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया मे स्थित रेणुका नदी में नहाने के दौरन दो सगी बहने समेत तीन नाबालिक किशोरी नदी में डूब गई। जबकि साथ में नहाने गई...

Nov 04, 2024 21:28

Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया मे स्थित रेणुका नदी में नहाने के दौरन दो सगी बहने समेत तीन नाबालिक किशोरी नदी में डूब गई। जबकि साथ में नहाने गई एक किशोरी नदी से बच निकली। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और दमकलकर्मियों द्वारा डूबी किशोरियों की तलाश की जा रही है। वही घटना की सूचना पर गांव में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ नदी के दोनों तरफ इक्क्ठा हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग 2 बजे 4 किशोरी रेणुका नदी के पास मवेशी चरा रही थी इस दौरान सभी नदी में नहाने लगी और 2 सगी बहनों सहित 3 नाबालिग किशोरी सरिता (10) और सुनीता 12 पुत्री केदार और उषा (15) पुत्री श्याम लाल नदी में डूब गई। जबकि एक किशोरी काजल पुत्री बाबून्दर नदी से बच निकली और उसी ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। गांव वाले नदी की तरफ दौर कर आये और नदी में देखने पर तीन किशोरियों का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद थाने को घटना की बाबत सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें : Agra News : अगर आप सड़कों पर फर्राटा या बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, गाड़ी सीज के साथ साथ लगेगा जुर्माना

सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन थाना पुलिस और दमकलकर्मियों ने तुरंत राहत बचाव कार्य जारी किया। जिसके कुछ ही घण्टों के बाद एक किशोरी उषा (15) पुत्री श्याम लाल और सरिता (10) पुत्री केदार का शव बरामद कर लिया गया है। खोजबीन के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन

एसडीएम विवेक कुमार ने घटना की बाबत SDRF टीम को लिखित में सूचना देकर मामले से अवगत कराया है। जिसके बाद SDRF टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। वही एसडीएम विवेक कुमार ने घटना की सूचना पर पुलिस विभाग राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और लगातार खोज अभियान जारी है। मौके से ही SDRF टीम से बात की गई है और टीम मिर्जापुर से चल चुकी है एक-दो घंटे में टीम घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया है दिन-रात एक करके सर्च अभियान चलाकर किशोरियों को खोजने का अभियान जारी रहेगा।

Also Read

अखिलेश का PDA फार्मूला फेल, कांटे की टक्कर के बीच भाजपा ने मारी बाजी

23 Nov 2024 06:36 PM

मिर्जापुर सुचिस्मिता मौर्य ने जनता को दिया जीत का श्रेय : अखिलेश का PDA फार्मूला फेल, कांटे की टक्कर के बीच भाजपा ने मारी बाजी

मिर्जापुर की मझवां सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने जीत हासिल की है। मझवां में विनोद बिंद के सासंद बनने के बाद खाली हुई सीट पर एक बार फिर कमल खिला है... और पढ़ें