UP Latest News :अयोध्या के बाद अब कन्नौज में एक सपा नेता पर रेप का आरोप लगा है। अखिलेश यादव के करीबी और कन्नौज के कद्दावर नेता नवाब सिंह को नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूपी के बरेली में एक तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो बरेली देहात की बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरस गांव का है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : एक और सपा नेता रेप के आरोप में गिरफ्तार, इसके साथ पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Aug 12, 2024 19:07
Aug 12, 2024 19:07
अयोध्या के बाद अब कन्नौज में एक सपा नेता पर रेप का आरोप लगा है। अखिलेश यादव के करीबी और कन्नौज के कद्दावर नेता नवाब सिंह को नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अपने कॉलेज में नौकरी का लालच देकर रविवार रात उसकी बुआ के साथ बुलाया था। इसी दौरान नाबालिग ने डायल 112 पर सूचना दी थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
तुरई तोड़ने पर तालिबानी सजा
यूपी के बरेली में एक तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो बरेली देहात की बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरस गांव का है। गांव के जलालुद्दीन ने चंद्रपाल के खेत से तुरई तोड़ ली थी। तुरई तोड़ने से खफा चंद्रपाल ने कुछ लोगों के साथ मजदूरी कर परिवार चलाने वाले जलालुद्दीन को पकड़ लिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी निलंबित
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक घड़ी शोरूम में तीन करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस के दो अफसरों पर गाज गिर गई है। विभाग ने इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक और कनावनी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है। इसके बाद कई आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी मिली है। योगी सरकार आईएएस, आईपीएस अफसरों के साथ अन्य विभागों में लगातार तबादले कर रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
आरबीआई कानपुर करेंसी चेस्ट में फिर मिले नकली नोट
यागराज से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आरबीआई कानपुर के करेंसी चेस्ट में फिर से जाली नोट मिलने की घटना हुई है। रिजर्व बैंक के अधिकारी आईपीएस गहलौत ने खुल्दाबाद थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा की खुल्दाबाद शाखा की ओर से फरवरी 2024 में जमा कराए गए दो हजार रुपये के नोटों में से पांच नोट जाली पाए गए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
ओम प्रकाश राजभर फिर चुने गए सुभासपा अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को एक बार फिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें सोमवार को रविंद्रालय ऑडिटोरियम में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही इस मौके पर सुभासपा का चुनाव चिह्न अब छड़ी की जगह चाबी होगा। ओमप्रकाश राजभर ने इसकी घोषणा की। इस मौके पर अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास भी मौजूद रहे। सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश को चार भागों में बांटा गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
छेड़छाड़ से तंग किशोरी ने स्कूल जाना किया बंद
अंबेडकरनगर जिले में जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा अपनी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हो गई है। एक स्थानीय युवक द्वारा लगातार परेशान किए जाने के कारण उसने स्कूल जाना बंद कर दिया है। छात्रा के अनुसार, फरीदपुर कोड़रा जलालपुर का निवासी विकास नाम का युवक उसके स्कूल जाने के रास्ते में उसे परेशान करता था। जब उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया तो उन्होंने सुरक्षा के लिए उसे स्कूल जाने से रोक दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अभिनेता राजपाल यादव नहीं चुका पा रहे थे लोन
चर्चित अभिनेता राजपाल यादव की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभिनेता पर इस बार बड़ी गाज गिरी है। उनके उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सेठ एंक्लेव स्थित करोड़ों की संपत्ति को बैंक ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई फिल्म 'अता-पता लापता' के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मुंबई की बांद्रा ब्रांच से लिए गए लोन को न चुका पाने के एवज में की गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
15 Jan 2025 07:07 PM
चुनाव प्रचार के लिए कई प्रमुख नेताओं को मैदान में उतारा है, जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं... और पढ़ें