यूपी@7 : सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मदरसा बोर्डों को मिलेगा संरक्षण, इनके साथ पढ़े दिनभर की अहम खबरें

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मदरसा बोर्डों को मिलेगा संरक्षण, इनके साथ पढ़े दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Nov 07, 2024 19:09

दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी मदरसा एक्ट-2004 को संवैधानिक मानने के फैसले का स्वागत किया है...

Nov 07, 2024 19:09

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मदरसा बोर्डों को मिलेगा संरक्षण
दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी मदरसा एक्ट-2004 को संवैधानिक मानने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से देशभर के मदरसा बोर्डों को कानूनी संरक्षण मिलेगा और मदरसा शिक्षा प्रणाली को मजबूती मिलेगी। इससे पहले, हाईकोर्ट ने इस एक्ट को असंवैधानिक करार दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पलटते हुए मदरसा शिक्षा को वैध ठहराया। मौलाना नोमानी ने इसे मदरसों के भविष्य के लिए सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि अब उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं समाप्त हो गई हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

छठ के दिन टला बड़ा हादसा
वाराणसी में छठ पर्व के दौरान एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। लोको पायलट की सूझबूझ के कारण दो ट्रेनों की टक्कर से बड़ी दुर्घटना बची। यह घटना वाराणसी कैंट स्टेशन के बनारस छोर के पास होने से बची। बिलासपुर से अयोध्या धाम जा रही स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी ही रेल लाइन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को खड़ा देखा, जिससे वह चौंक गया। ट्रेन को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तक पहुंचने से पहले ही रोका गया। जहां स्पेशल ट्रेन रुकी, वहां से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस केवल 50 मीटर की दूरी पर थी। इस स्थिति की जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिससे हड़कंप मच गया। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बदायूं में शुरू होगा 'मिनी कुंभ' मेला
बदायूं के कादरचौक में हर साल गंगा किनारे लगने वाले ककोड़ा मेले की शुरुआत इस बार 8 नवंबर से होगी। इसे रुहेलखंड का मिनी कुंभ भी कहा जाता है। मेला ककोड़ा देवी मंदिर से झंडी रवाने के बाद विधि-विधान से शुरू होगा और 22 नवंबर तक चलेगा। जिला पंचायत के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं; टैंट लगाए जा रहे हैं, झूले स्थापित हो रहे हैं और बिजली व्यवस्था को सुचारु बनाने का काम चल रहा है। सड़कों का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है, और वीआईपी टेंट लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

एशिया के बेस्ट विश्वविद्यालयों यूपी के कॉलेज भी शामिल
क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा जारी की गई 2025 की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। इस बार भारत के कुल 22 संस्थान एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में जगह बनाने में सफल रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) ने आईआईटी बॉम्बे को पछाड़ते हुए देश की नंबर वन यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल किया है। आईआईटी दिल्ली ने एशिया में 44वां स्थान प्राप्त किया, जबकि आईआईटी बॉम्बे 48वें स्थान पर पहुंच गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में निराश्रित बच्चों के लिए बनेंगे 10 नए संरक्षण गृह
उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और सुरक्षा के लिए नई पहल की है। इस पहल के तहत राज्य के विभिन्न जनपदों में 10 नए बाल संरक्षण गृहों का निर्माण और संचालन किया जाएगा। इस पहल के अंतर्गत राज्य के विभिन्न हिस्सों में दस नए बाल संरक्षण गृहों की स्थापना और संचालन किया जाएगा। जिनका उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और पोषित वातावरण प्रदान करना है, ताकि वे अच्छे नागरिक बन सकें।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नोएडा एयरपोर्ट की स्थायी बिजली जरूरतें होंगी पूरी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास विकास की नई कड़ी जुड़ने जा रही है। भारत के विमानन क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक टाटा पावर ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) के साथ अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को मिली बड़ी राहत
मुरादाबाद के सवा लाख से अधिक जीवन बीमाधारकों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। पहले साल का प्रीमियम चुकाने के बाद जिन पॉलिसीधारकों ने किसी कारणवश दूसरे साल की किस्त नहीं चुकाई थी, उनका पैसा अब डूबेगा नहीं। अब जीवन बीमा कंपनियां पॉलिसी को बंद करने का विकल्प पहले साल के प्रीमियम के बाद भी देंगी। इस नई व्यवस्था के तहत, पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर पहले साल के प्रीमियम के रूप में जमा की गई राशि पॉलिसीधारक को वापस मिल जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

22 Nov 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें