उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Uttar Pradesh Times | Uttar Pradesh Times

Dec 29, 2023 09:22

बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

Dec 29, 2023 09:22

Short Highlights

- गोरखपुर जक्शन को हाईटेक करने की तैयारी।

-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस आयुक्त व्यवस्था का उत्तर प्रदेश में सूत्रपात किया।

- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दोनों विश्वविद्यालयों के लिए जमीन चिंहित कर दिखा दिया।

- वंदेमातरम चलने से उत्तर प्रदेश से बाबा विश्वनाथ, केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी।

- अयोध्या के परिक्रमा क्षेत्र को पूर्ण मदिरा मुक्त जोन बनाने की घोषणा।

- गोरखपुर में राप्ती नदी के किनारे श्रीराम घाट और गोरक्ष घाट के बनने के बाद अब रिवर फ्रंट विकसित करने की तैयारी।

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बैन
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की देखरेख में अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। इसे हाईटेक बनाने के साथ नैतिक रूप से एक आदर्श क्षेत्र के रूप में पेश की कोशिश योगी सरकार की है। इसी क्रम में योगी सरकार ने अयोध्या के परिक्रमा क्षेत्र को पूर्ण मदिरा मुक्त जोन बनाने की घोषणा की है। इसकी जानकारी आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि रामनगरी में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में मदिरा का विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। शराब की सभी दुकानें हटाई जाएंगी। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने अयोध्या पहुंचे थे। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

जल्द शुरू हो सकती है गाजियाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अगले महीने 22 जनवरी को होने जा रहा है। जिसके लिए देश और प्रदेश स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कई शहरों से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है। हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए एक वर्ष पूर्व से ही उड़ान सेवा प्रस्तावित है, लेकिन अभी राम मंदिर को ध्यान में रखते हुए यहां से 22 जनवरी से पूर्व उड़ान शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री व सांसद वीके सिंह ने बताया कि दिल्ली अयोध्या के लिए 80 सीटर फ्लाइट 30 जनवरी से उड़ान भरेगी जबकि हमारी कोशिश है कि 22 जनवरी से पहले हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल पश्चिमी यूपी के लोगों की सुविधा के लिए भी एक विमान सेवा शुरू कर दें। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
​​​

कमिश्नरेट सिस्टम ने पस्त किए अपराधियों के हौसले
करीब चालीस साल की जद्दोजहद के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस आयुक्त व्यवस्था का उत्तर प्रदेश में सूत्रपात किया। इसकी शुरुआत गौतमबुद्ध नगर से की गई। इस व्यवस्था में गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) अपराध और अपराधियों को काबू करने में सफल रही है। कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा जैसे औद्योगिक शहरों में अपराधियों के हौसले बुलंद थे। अब नोएडा पुलिस (Noida Police) ऐसे हालात पर अंकुश लगाने में कामयाब दिख रही है। इस बात की गवाही आंकड़े दे रहे हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सबसे ज्यादा बिजली सप्लाई करने वाला राज्य बना हमारा यूपी, महाराष्ट्र को पछाड़ा
उत्तर प्रदेश सबसे अधिक बिजली सप्लाई करने वाला राज्य बना है। अभी तक महाराष्ट्र सबसे आगे था, लेकिन उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। यह उत्तर प्रदेश सरकार के लिए भी अच्छी खबर है। इससे लोगों को अब बिजली की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि वर्ष 2020-21 और 2022-23 में महाराष्ट्र पहले नंबर पर था, लेकिन अब दूसरे नंबर पर आ गया है। वर्ष 2023-24 में नवंबर तक पीक आवर्स में सबसे ज्यादा 28,284 मेगावाट बिजली की सप्लाई की गई। उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करने के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर-1 पर आ गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा में खुलेंगी दो नामी यूनिवर्सिटी, प्राधिकरण को होगा 550 करोड़ का मुनाफा
ग्रेटर नोएडा में दो और नामी विश्वविद्यालय खुलने के आसार बन गए हैं। राजस्थान की माधव गोविंद विश्वविद्यालय और नोएडा के जेएसएस विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा में विश्वविद्यालय खोलने के प्रति रुचि दिखाई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दोनों विश्वविद्यालयों के लिए जमीन चिंहित कर दिखा दिया है। उनको ये जमीन पसंद भी आ गई है। अगर दोनों विश्वविद्यालयों को जमीन आवंटित हुई तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लगभग 550 करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी होगी। दोनों शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि सीईओ से मिले औद्योगिक निवेश के प्रमुख केंद्र के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा की पहचान शिक्षा के हब के रूप में भी है। देश-विदेश से छात्र-छात्राएं यहां शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बना रहे हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी-उत्तराखंड के बीच वंदेभारत की तैयारी : कानपुर से काठगोदाम तक आसान होगा सफर
उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश आने वाले लाखों लोगों, श्रमिकों और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। कानपुर से काठगोदाम तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी हो सकती है। कानपुर से काठगोदाम तक वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए अधिकारियों द्वारा पत्र लिखा जाएगा। अगर रेलवे बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल जाएगी तो दोनों राज्यों के बीच रेलवे मार्ग के जुड़ाव से संबंध मजबूत होगें। उत्तर प्रदेश से बाबा विश्वनाथ, केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। काम की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच बेहतरीन आरामदायक, सुविधाजनक यातायात साबित होगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

तीन साल में बदला-बदला नजर आएगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन, पुनर्विकास के लिए नई एजेंसी नामित
गोरखपुर रेलवे स्टेशन तीन साल में बदला-बदला नजर आएगा। स्टेशन के पुनर्विकास के लिए एजेंसी नामित हो गई है। अगले साल जनवरी के अंतिम सप्ताह से काम शुरू हो सकता है।  गोरखपुर स्टेशन कई मायनों हाईटेक होगा, वहीं इसमें गोरखपुर की संस्कृति का अक्स भी दिखेगा। पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करना है जो कि नगर के दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ने का काम करेगा। दोनों स्टेशनों के विकसित हो जाने के बाद स्टेशनों पर रूफ प्लाजा, फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह के साथ ही स्थानीय उत्पाद के लिए स्थान की सुविधा प्रदान की जाएगी। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर में राप्ती नदी के किनारे बनेगा एक किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट
गोरखपुर जनपद अब तेजी के साथ बदल रहा है। यहां पर तेज रफ्तार से विकास कार्य हो रहे हैं। विकास के क्रम में अब जिले में लखनऊ की तरह की राप्ती रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी की जा रही है। राप्ती नदी के किनारे श्रीराम घाट और गोरक्ष घाट के बनने के बाद अब रिवर फ्रंट विकसित करने की तैयारी की जा रही है। एक किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट एकला बांध पर लिगेसी वेस्ट (पुराना कूड़ा) प्लांट स्थल पर बनाया जाएगा। नगर निगम पुराने कूड़े का निस्तारण करा रहा है। 2.40 लाख मीट्रिक टन में से करीब 1.35 मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारित किया जा चुका है। निस्तारण के बाद खाली होने वाली जगह पर पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली से आर्किटेक्ट की टीम को भी  नगर निगम ने बुलाया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

 

Also Read

दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश नाकाम, बिजली का खंभा पटरी पर रखा मिला

19 Sep 2024 11:13 PM

रामपुर रामपुर-काठगोदाम रेल मार्ग : दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश नाकाम, बिजली का खंभा पटरी पर रखा मिला

रामपुर-काठगोदाम रेलवे रूट पर एक बड़ी दुर्घटना को टालते हुए लोको पायलट की सूझबूझ ने एक संभावित हादसे से यात्रियों की जान बचा ली। बुधवार रात रुद्रपुर के पास रेलवे ट्रैक पर सात मीटर लंबा बिजली का खंभा रखकर काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की गई। और पढ़ें