आगरा में सोमवार (4 नवम्बर) को एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। उड़ान भरते समय विमान में आग लग गई और पलक झपकते ही यह खेत में गिर पड़ा। वहीं उत्तर प्रदेश उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी में 13 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : उपचुनाव की तारीख और शिक्षकों के तबादले के बदले नियम, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Nov 04, 2024 19:40
Nov 04, 2024 19:40
योगी सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में उच्चतर सेवा नियमावली 2024 को मंजूरी दी है, जिससे उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों के लिए तबादला नियमों में बदलाव किए गए हैं। अब शिक्षक केवल 3 साल की सेवा पूरी करने के बाद ही ट्रांसफर के पात्र होंगे, जबकि पहले यह सीमा 5 साल थी। इस नई नियमावली का उद्देश्य ट्रांसफर प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई, जिनमें नई शीरा नीति और लैंड यूज नीति-2024 सहित कई महत्वपूर्ण फैसले भी शामिल हैं। इन बदलावों का उद्देश्य राज्य के विकास और सुधार की दिशा में कदम बढ़ाना है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में उपचुनाव की बदलीं तारीखें
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। पहले इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होने वाला था, लेकिन चुनाव आयोग ने अब इसे बदलकर 20 नवंबर कर दिया है। आयोग के नए कार्यक्रम के अनुसार, इन 9 सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होगा, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बदलाव के पीछे चुनाव आयोग ने प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
आगरा में सेना का विमान क्रैश
आगरा में सोमवार (4 नवम्बर) को एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। उड़ान भरते समय विमान में आग लग गई और पलक झपकते ही यह खेत में गिर पड़ा। पायलट सहित दो लोगों ने सुरक्षित रूप से कूदकर अपनी जान बचाई। विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा है। एयरफोर्स ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह विमान आगरा के खेड़िया हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद हादसे का शिकार हुआ। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। एयरफोर्स के अधिकारी, डीएम और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। इसी बीच, जहां विमान गिरा है, वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी के चार शहर प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल
दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर रूप ले चुकी है। कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख शहर - गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश के दस सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
उपचुनाव से पहले CM योगी की PM मोदी संग बैठक
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक में लंबे समय से अटके 69,000 शिक्षक भर्ती मामले पर चर्चा की गई, जो फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
बांके बिहारी मंदिर में भ्रम का शिकार हुए श्रद्धालु
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ श्रद्धालु मंदिर के पीछे से टपक रहे पानी को ठाकुर जी का चरणामृत समझकर पीते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह पानी मंदिर में लगे एयर कंडीशनर से डिस्चार्ज हो रहा था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
27 हजार बेसिक स्कूल बंद होने की फैलाई जा रही अफवाह
यूपी के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने प्रदेश में जल्द 27 हजार से ज्यादा बेसिक स्कूल बंद किए जाने को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा विभाग के मंत्री का कोई बयान नहीं आया है। विभाग के उच्चाधिकारियों और पार्टी की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया आई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
21 Nov 2024 07:00 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फैसला फिल्म की "सामाजिक और ऐतिहासिक प्रासंगिकता" के कारण लिया गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें