Firozabad News : स्काउट गाइड का प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी, जानें किसी बात की दी जा रही जानकारी...

UPT | स्काउट गाइड का प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी।

Oct 25, 2024 15:11

खंड विकास टूंडला के उच्च प्राथमिक विद्यालय जाजपुर में छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां स्काउट गाइड के अध्यापक छात्र-छात्राओं को गांठबंधन, स्काउट गाइड प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड नियम, सेल्यूट...

Firozabad News : खंड विकास टूंडला के उच्च प्राथमिक विद्यालय जाजपुर में छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां स्काउट गाइड के अध्यापक छात्र-छात्राओं को गांठबंधन, स्काउट गाइड प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड नियम, सेल्यूट करना, उत्तर ताली स्वागत, ताली धन्यवाद, ताली ड्रिल, तंबू लगाना, बिना बर्तन के भोजन बनाना आदि प्रकार के प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

स्काउट गाइड में रुचि ले रहे बच्चे 
स्काउट अध्यापक रणजीत सिंह ने बताया यह स्काउट गाइड के तहत छात्र-छात्राओं को जानकारी देना आवश्यक है। ये सभी कार्य विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा पूर्ण रूप से किया जा रहा है। इसके साथ-साथ विद्यालयों के बच्चे भी स्काउट गाइड में रुचि ले रहे हैं, वे प्र​शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

सर्वोच्च कैडेट प्रतियोगिता के मद्देनजर प्रशिक्षण 
द्वितीय सर्वोच्च कैडेट प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विद्यालयों में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूरे जनपद में चलाया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त हो। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

Also Read