बृज की संस्कृति हो रही धूमिल : चरकुला नृत्य के बाद 'बार बालाओं' के ठुमके, कार्यक्रम स्थल का वीडियो हुआ वायरल

UPT | चरकुला नृत्य के मंच पर बार बालाओ का डांस

Mar 28, 2024 18:42

मुखराई में चरकुला नृत्य 25 से 30 मिनट का सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम किया गया और फिर बाद में वहां ठुमके लगे, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है...

Short Highlights
  • पर्यटन विभाग रंगोत्स्व के मंच पर बार बालाओ का डांस
  • पर्यटन विभाग के मंच पर लगे अश्लील ठुमके
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है खूब वायरल
Mathura News : वृन्दावन के बाद धार्मिक नगरी गोवर्धन के गांव मुखराई में पर्यटन विभाग द्वारा सजाए गए मंच का गुरुवार को वीडियो वायरल हुआ है। जहां बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस किया गया। इससे धार्मिक नगरी की मर्यादा तार-तार हो रही है। मुखराई में विश्व प्रसिद्ध चरकुला नृत्य के बाद अश्लील डांस करवाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद सभी अपनी जिम्मेदारियों से बचते नजर आ रहे हैं।

होली के बाद भी रहता खुमार
गौरतलब है कि ब्रज मे होली खुमार 40 दिनों के बाद तक भी रहता है। होली की मस्ती में सराबोर लोग विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जिसमें ब्रज की वर्षो पुरानी संस्कृति को जीवित रखने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित होते हैं। जिनमें से एक चरकुला नृत्य भी है। जो राधारानी की ननिहाल गांव मुखराई में होता है। चरकुला नृत्य के मंच पर लगे ठुमके
मुखराई की संस्कृति को तार-तार किया गया। वायरल वीडियो में बार बालाएं ठुमके लगा रही हैं। जबकि, मंच चरकुला नृत्य के लिए सजाया गया था। बताया गया है कि बुधवार को चरकुला नृत्य 25 से 30 मिनट का सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम किया गया और फिर बाद में वहां ठुमके लगे। इस मामले को लेकर सभी मौन हो गए हैं। जिला प्रसाशन इस ओर कोई कार्रवाई करेगा या फिर ऐसे ही मामले पर चुप्पी साध लेगा, यह देखने वाली बात होगी। फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

महिलाएं चरकुला चौक पर करती हैं नृत्य
गांव मुखराई में राधारानी की ननिहाल है। राधारानी की नानी मुखरा देवी के नाम पर इस गांव के नाम रखा गया। इसके पीछे मान्यता है कि धेवती के जन्म की खुशी में मुखरा देवी ने बैलगाड़ी के पहिए पर दीपक जलाए और नृत्य किया। उसी परंपरा के अंतर्गत होली के बाद चैत्र बदी दौज को गांव मुखराई में ब्राह्मण परिवार की महिलाएं अपने सिर पर सवा मन का पहिया रखकर चारों तरफ दीपक जलाकर चरकुला चौक पर नृत्य करती हैं।

Also Read