Mathura News : कनाडा में हिंदू मंदिर में हिंसा पर धर्माचार्यों में आक्रोश, कहा- साजिश कर रहे जस्टिन ट्रूडो...

UPT | धर्म रक्षा संघ की संगोष्ठी में शामिल धर्माचार्य।

Nov 06, 2024 22:25

धर्म रक्षा संघ की संगोष्ठी परिक्रमा मार्ग गोपालखार स्थित भागवत मंदिरम में महंत देवानंद वनमहाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संगोष्ठी में कनाडा के हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा किए गए आक्रमण पर आक्रोश व्यक्त...

Mathura News : धर्म रक्षा संघ की संगोष्ठी परिक्रमा मार्ग गोपालखार स्थित भागवत मंदिरम में महंत देवानंद वनमहाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संगोष्ठी में कनाडा के हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा किए गए आक्रमण पर आक्रोश व्यक्त किया गया।

सनातन धर्म को समाप्त करने की कोशिश
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म के खिलाफ वैश्विक स्तर पर सनातन धर्म को समाप्त करने की कोशिश विधर्मियों द्वारा की जा रही है। महंत मोहिनी बिहारी शरण ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा जान बूझकर एक षड्यंत्र के तहत हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार मारपीट करवाई जा रही है। कनाडा के खालिस्तानियों को उनका पूर्ण समर्थन प्राप्त है।

हिंदुओं को हथियार उठा लेने चाहिए
स्वामी अतुल कृष्ण दास महाराज ने कनाडा के हिंदू सभा के मंदिर में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि हिंदुओं के खिलाफ आतंक फैलाने वाले खालिस्तानियों को उनके किए की सजा मिलनी चाहिए। महंत देवानंद वन महाराज ने कहा कि अब हिंदुओं को अपनी रक्षा के लिए स्वयं हथियार उठा लेने चाहिए, तभी वह सुरक्षित रह पाएंगे।

Also Read