आगरा के सिकंदरा में रहने वाले जिम ट्रेनर साहिल शर्मा ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की एक युवती से डेटिंग एप पर दोस्ती के बाद शारीरिक शोषण किया। युवती ने बताया कि वह ताजमहल देखने मार्च में आगरा आई थी। वहां उसने टिंडर एप पर अकाउंट बनाया, जहां उसकी मुलाकात साहिल से हुई।