Agra News : विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर, मॉडल रोड के निर्माण की गति पर लगा रहे ब्रेक

UPT | मॉडल रोड के निर्माण की गति पर लगा ब्रेक

Dec 22, 2024 22:35

नगर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर,पोल और लाइनें नगर निगम द्वारा विकसित की जा रहीं मॉडल रोड के निर्माण की गति पर ब्रेक लगा रहे...

Short Highlights
  • नगर निगम 16 सड़कों को मॉडल रोड के रुप में कर रहा है विकसित।
  • अधिकांश स्थानों पर प्रारंभ किया जा चुका है निर्माण कार्य, टोरंट पावर को लिखा पत्र।
Agra News : नगर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर,पोल और लाइनें नगर निगम द्वारा विकसित की जा रहीं मॉडल रोड के निर्माण की गति पर ब्रेक लगा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य अभियंता नगर निगम ने टोरंट पावर को पत्र लिख कर रोड निर्माण के कार्य में बाधा बन रहे पोल, लाइनों और ट्रांसफार्मरों के शिफ्ट करने के निर्देश दिये हैं। जिन स्थानों पर रोड के निर्माण कार्य में ट्रांसफार्मर और पोल वाधा बन रहे हैं वहां का टोरेंट पावर के अधिकारियों को सर्वे भी नगर निगम के अभियंताओं द्वारा कराया गया है।  
एक आदर्श सड़क का उदाहरण बन सके
नगर निगम शहर की 16 सड़कों को मॉडल रोड के रुप में विकसित कर रहा है। ये सड़कें 15 वें वित्त के तहत बनायी जा रहीं हैं। मॉडल रोड के माध्यम से नगर निगम शहर को स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इन सड़कों को उच्च गुणवत्ता और आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके इस प्रकार से डिजायन और विकसित किया जाता है वह एक आदर्श सड़क का उदाहरण बन सके। इनको विकसित करते समय शहर के यातायात, सौंदर्य, पर्यावरण और नागरिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि मॉडल रोडों के विकसित होने से यातायात प्रबंधन में सुधार होने से जाम की समस्या नहीं होगी जिससे नगर में प्रदूषण और दुर्घटनाओं में खासी कमी आएगी। पैदल चलने वालों के लिए डेढ़ मीटर चौडे़ विशेष पाथवे बनाये जाएंगे। साइड पटरी पर कलरफुल टाइल्स और बीच बीच में ग्रास पेवर टाइल्स का उपयोग किया जाएगा। जहां पर रोड चौड़ी है वहां पर डिवायडर और पेड़ पौधों को लगाकर हरियाली विकसित करने का काम किया जाएगा। इनको विकसित करने के लिए सड़कों के दोनों ओर से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। बारिश के दौरान जल निकासी के लिए उत्कृष्ट ड्रेनेज सिस्टम , कुछ सड़कों पर रोशनी के लिए बेहतर लाइटिंग सिस्टम को भी लगाया जाएगा। सड़कों पर ट्रेफिक सिंगनल,लेन डिवायडर्स और साइन बोर्ड लगाये जाएंगे।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ-2025 : मेले में लगे हरे-लाल-नीले QR कोड, जानें महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कैसे करें इस्तेमाल

ये सड़कें मॉडल रोड के रुप में हो रहीं विकसित इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने बताया कि छत्ता जोन के कक्ष संख्या 58 व 60 के कालिंदी विहार सौ फुटा रोड स्थित 80 फुटा रोड पर इंडियन ग्रेनाइट एंड स्टोन के सामने से कांशीराम आवास योजना तक सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण का कार्य, लोहामंडी जोन के मारुति स्टेट चौराहे से बोदला चौराहे तक, इसी जोन में एसबीआई बैंक चौराहा से राजामंडी रेलवे स्टेशन मार्ग, हरीपर्वत जोन में सुल्तानगंज की पुलिया से पालीवाल पार्क चौराहा तक साइड पटरी पर इंटर लॉकिंग टाइल्स का कार्य,छत्ता जोन में कक्ष संख्या 50 व 67 में रामबाग चौराहे से एत्मादउद्दौला होते हुए पुल तक सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण, लोहामंडी जोन के कक्ष संख्या 75 भावना क्लार्क इन से सेक्टर सात शिवालिक स्कूल मोड़ तक व होली पब्लिक स्कूल से हनुमान मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से फर्श का निर्माण,छत्ता जोन के कक्ष 53 ट्रांस यमुना कालोनी फेस वन में पंछी पेठा स्टोर से हैरीटेज पब्लिक स्कूल तक सड़क के दोनों ओर साइड पटरी पर सौन्दर्यीकरण का कार्य, इसी जोन के कक्ष संख्या 50 नुनिहाई पुलिस चौकी से रामबाग सब्जी मंडी तक सड़क के दोनों ओर साइड पटरी पर सौंदर्यीकरण, लोहामंडी जोन के बोदला चौराहा से लोहामंडी होते हुए सैंट जोंस तक दोनों साइड में इंटरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी, इसी जोन में बोदला चौराहे से लोहामंडी होते हुए सैंट जोंस तक रोड वाइडिंग डिवायडर आदि के काम, लोहामंडी के कक्ष संख्या 90 पश्चिमपुरी चौराहा से जोनल पार्क तक इंटरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी कर निर्माण कार्य, कक्ष संख्या 75 में जोनल कार्यालय से कारगिल चौराहे तक इंटरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी का निर्माण, हरीपर्वत जोन में सुल्तानगंज पुलिया से शांति नगर मोड़ तक साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य, वाटर वर्क्स चौराहा से जीवनी मंडी चौराहा तक एवं वाटर वर्क्स शैल्टर होम से लंगड़े की चौकी तक साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स से निर्माण कार्य, एनएच-19 से के के नगर होते हुए सैनी धर्मशाला तक नाली मरम्मत व साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स,फुटपाथ व सौंदर्यीकरण का काम के अलावा एन एच -19 से बाईपुर रोड से कल्पना स्टेशनरी की दुकान तक नाला मरम्मत व साइड पटरी पर इंटर लॉकिंग टाइल्स, फुटपाथ व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। सभी मार्गों के विकसित करने के लिए आर्किटैक्ट व अभियंताओं को जिम्मेदारी दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत : बाइक फंसी ट्रेलर में, 100 मीटर तक घसीटते रहे शव
   इस संबंध में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि मॉडल रोड परियोजना के तहत प्रमुख सड़कों पर उच्चगुणवत्ता की निर्माण सामग्री का उपयोग, साफ सफाई और जल निकासी जैसे बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दी जा रही है। यह परियोजना न केवल शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ायेगी बल्कि नागरिकों और पर्यटकों को एक बेहतर अनुभव भी प्रदान करेगी।  

Also Read