नगर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर,पोल और लाइनें नगर निगम द्वारा विकसित की जा रहीं मॉडल रोड के निर्माण की गति पर ब्रेक लगा रहे...
Dec 22, 2024 22:35
नगर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर,पोल और लाइनें नगर निगम द्वारा विकसित की जा रहीं मॉडल रोड के निर्माण की गति पर ब्रेक लगा रहे...
ये भी पढ़ें : महाकुंभ-2025 : मेले में लगे हरे-लाल-नीले QR कोड, जानें महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कैसे करें इस्तेमाल
ये सड़कें मॉडल रोड के रुप में हो रहीं विकसित इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने बताया कि छत्ता जोन के कक्ष संख्या 58 व 60 के कालिंदी विहार सौ फुटा रोड स्थित 80 फुटा रोड पर इंडियन ग्रेनाइट एंड स्टोन के सामने से कांशीराम आवास योजना तक सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण का कार्य, लोहामंडी जोन के मारुति स्टेट चौराहे से बोदला चौराहे तक, इसी जोन में एसबीआई बैंक चौराहा से राजामंडी रेलवे स्टेशन मार्ग, हरीपर्वत जोन में सुल्तानगंज की पुलिया से पालीवाल पार्क चौराहा तक साइड पटरी पर इंटर लॉकिंग टाइल्स का कार्य,छत्ता जोन में कक्ष संख्या 50 व 67 में रामबाग चौराहे से एत्मादउद्दौला होते हुए पुल तक सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण, लोहामंडी जोन के कक्ष संख्या 75 भावना क्लार्क इन से सेक्टर सात शिवालिक स्कूल मोड़ तक व होली पब्लिक स्कूल से हनुमान मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से फर्श का निर्माण,छत्ता जोन के कक्ष 53 ट्रांस यमुना कालोनी फेस वन में पंछी पेठा स्टोर से हैरीटेज पब्लिक स्कूल तक सड़क के दोनों ओर साइड पटरी पर सौन्दर्यीकरण का कार्य, इसी जोन के कक्ष संख्या 50 नुनिहाई पुलिस चौकी से रामबाग सब्जी मंडी तक सड़क के दोनों ओर साइड पटरी पर सौंदर्यीकरण, लोहामंडी जोन के बोदला चौराहा से लोहामंडी होते हुए सैंट जोंस तक दोनों साइड में इंटरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी, इसी जोन में बोदला चौराहे से लोहामंडी होते हुए सैंट जोंस तक रोड वाइडिंग डिवायडर आदि के काम, लोहामंडी के कक्ष संख्या 90 पश्चिमपुरी चौराहा से जोनल पार्क तक इंटरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी कर निर्माण कार्य, कक्ष संख्या 75 में जोनल कार्यालय से कारगिल चौराहे तक इंटरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी का निर्माण, हरीपर्वत जोन में सुल्तानगंज पुलिया से शांति नगर मोड़ तक साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य, वाटर वर्क्स चौराहा से जीवनी मंडी चौराहा तक एवं वाटर वर्क्स शैल्टर होम से लंगड़े की चौकी तक साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स से निर्माण कार्य, एनएच-19 से के के नगर होते हुए सैनी धर्मशाला तक नाली मरम्मत व साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स,फुटपाथ व सौंदर्यीकरण का काम के अलावा एन एच -19 से बाईपुर रोड से कल्पना स्टेशनरी की दुकान तक नाला मरम्मत व साइड पटरी पर इंटर लॉकिंग टाइल्स, फुटपाथ व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। सभी मार्गों के विकसित करने के लिए आर्किटैक्ट व अभियंताओं को जिम्मेदारी दी जा चुकी है।