आगरा में कोविड के दो नए केस मिले, दोनों संक्रमितों ने निजी लैब में जांच कराई थी। संक्रमण के दोनों मामले दयालबाग क्षेत्र से हैं। इसमें से एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है और दूसरा विदेश यात्रा पर निकला है। कोविड के नए केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।