महिला की गला रेतकर हत्या : आगरा-ग्वालियर रोड पर खारी नदी के किनारे मिला शव, दूसरे स्थान से बॉडी लाकर फेंकने का अंदेशा

UPT | मौके पर जांच करती पुलिस।

Dec 09, 2024 22:50

आगरा पुलिस कमिश्नरी के थाना इरादतनगर क्षेत्र में खारी नदी के किनारे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की गला काटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी पश्चिमी जोन के थाना इरादतनगर क्षेत्र में खारी नदी के किनारे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की मौत के बाद घटनास्थल पर जमघट लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़भाड़ को हटाकर जांच में पाया कि महिला की गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


गला काटकर हत्या की गई, शिनाख्त नहीं   बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आगरा-ग्वालियर रोड पर खारी नदी के किनारे एक महिला का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला की गला काटकर हत्या की गई है। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और की गई होगी और बाद में शव को यहां फेंका गया होगा। 
आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही   एसीपी गिरीश चंद्र ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे पुलिस को जानकारी मिली थी थाना इरादत नगर, आगरा - ग्वालियर रोड, खारी नदी के पास एक महिला का शव मिला है। महिला के शव मिलने की सूचना पर इरादत नगर पुलिस और मैं खुद पहुंचा हूं। एसीपी ने बताया कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है उसका शव मिला है। मृतका के गले में खून एवं चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। एसीपी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। 

ये भी पढ़े : सिविल एयरपोर्ट पर फिर मिली बम की धमकी : CISF समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर, चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे जवान

Also Read