Aligarh News : विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर निकाली जाएगी सनातन हिंदू धर्म पर आधारित शोभायात्रा 

UPT | शोभायात्रा के बारे में बताते विहिप पदाधिकारी।

Aug 31, 2024 03:03

विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के अवसर पर प्रतिवर्ष निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित की जाएगी।

Short Highlights
  • स्थापना दिवस पर निकाली जाएगी शोभायात्रा 
  • विहिप सनातनी समाज के उत्थान और समरसता के लिए कार्य कर रहा 
  • शोभायात्रा की आकर्षक सूची
Aligarh News : विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के अवसर पर प्रतिवर्ष निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने बताया कि इस बार विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के षष्ठीपूर्ती वर्ष  समापन के अवसर पर  श्री कृष्ण महोत्सव व विहिप स्थापना दिवस आयोजन समिति द्वारा श्री कृष्ण महोत्सव शोभा यात्रा 1 सितंबर 2024 को   वार्ष्णेय महाविद्यालय क्रीडा स्थल से निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में इस बार मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल रहेंगे । वही किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महा मंडलेश्वर कौशल्या आनंद गिरि माताजी का आशीर्वचन भी होगा। दोपहर से श्री वार्ष्णेय मंदिर में मंचीय कार्यक्रम संतों के आशीष से प्रारम्भ किए जाएंगे।

स्थापना दिवस पर निकाली जाएगी शोभायात्रा 
शोभा यात्रा वार्ष्णेय महाविद्यालय से प्रारंभ होकर पुस्तक बाजार होते हुए हलवाई खाना, फूल चौराहा, महावीर गंज, पत्थर बाजार होते हुए मीरूमल की प्याऊ, गांधी पार्क गोल चक्कर से होते हुए दुबे के पड़ाव होती हुई रामलीला मैदान पर समाप्त होगी जहां पर इसके समापन के पश्चात अग्नि क्रीडा भी देखने को मिलेगी।  शोभा यात्रा के मुख्य आकर्षणों की जानकारी देते हुए महानगर मंत्री ने बताया कि इस बार कुल मिलाकर 16 झांकियां रहेंगी। मुख्य आकर्षणों में इस बार अर्धनारीश्वर स्वरूप की झांकी भी रहेगी। वहीं पूर्व की तरह श्री खेरेश्वर धाम मंदिर की झांकी भी सबका मन मोहेगी। आर जिंदल महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि यह कार्यक्रम सफल, हो ऐसा पूरे सनातनी समाज को सहभागिता करते हुए सुनिश्चित करना चाहिए।

विहिप सनातनी समाज के उत्थान और समरसता के लिए कार्य कर रहा 
वहीं, शोभा यात्रा के मुख्य संयोजक  सुभाष लिटिल ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए विश्व हिंदू परिषद की सराहना की और कहा कि विश्व हिंदू परिषद सनातनी समाज के उत्थान और समरसता के लिए बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। हम सभी सनातनी समाज के बंधुओं को इस शोभा यात्रा में सम्मिलित होना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक विहिप प्रांत प्रचार विभाग सदस्य प्रतीक रघुवंशी रहे। 
 
शोभायात्रा की आकर्षक सूची
दनादन धर्मशाला, मोटे लाला की बगीची अखाड़ा, भूतेश्वर महादेव काली मंडल, अखाड़ा  गोपाल जी महाराज, चार साहिबजादे गतका ग्रुप, प्राचीन सिद्ध मंदिर गणेश जी, अर्धनारीश्वर स्वरूप की झांकी, बिहारी जी की झांकी, खेरेश्वर मंदिर झांकी, श्री हनुमान बाबा की झांकी, नवदुर्गा मंदिर झांकी, संत रविदास की झांकी, भगवान वाल्मीकि की झांकी, गौ माता की झांकी नगला मसानी गौशाला, भगवान श्री राम दरबार, श्री राधे गोविंद संकीर्तन मंडल। 

Also Read