एएमयू के प्रोफेसर जावेद को मिली कश्मीर की यूनिवर्सिटी की कमान : उपराज्यपाल ने सौंपी नई जिम्मेदारी

UPT | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

Oct 17, 2024 16:41

अलीगढ़ की प्रसिद्ध  यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जावेद अहमद को उपराज्यपाल ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। फेसर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।

Aligarh News : अलीगढ़ की प्रसिद्ध  यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जावेद अहमद को उपराज्यपाल ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। प्रोफेसर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अकबर मसूद की जगह ली है। प्रोफेसर जावेद की इस पद पर नियुक्ति ने यूनिवर्सिटी में एक नए नेतृत्व की शुरुआत की है। जिससे शिक्षाविदों और छात्रों के बीच नई उम्मीदें जगी हैं।



प्रोफेसर इन विषय के है विशेषज्ञ
प्रोफेसर जावेद अहमद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग में शिक्षण कार्य कर रहे थे। वे ब्रिटिश और भारतीय साहित्य, उत्तर औपनिवेशिक साहित्य, विभाजन साहित्य, सबाल्टर्न साहित्य, अनुवाद अध्ययन, उपमहाद्वीपीय साहित्य, जीवनी लेखन और जेल साहित्य के विशेषज्ञ माने जाते हैं। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं और उनकी लेखनी का प्रकाशन प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में हुआ है। प्रोफेसर जावेद ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन के छात्रों को पढ़ाने के साथ ही रिसर्च स्कॉलरर्स का मार्गदर्शन भी कर चुके हैं। उनके शोधकार्य में विशेष ध्यान विभाजन के बाद के साहित्य और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित रहा है। उनके शोधकार्य ने उन्हें एक व्यापक अकादमिक पहचान दिलाई है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में एक साथ दो डिग्रियां ले सकेंगे छात्र : यूजीसी के निर्देश पर एलयूसीओडीई ने शुरू की व्यवस्था

बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी की स्थापना
बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी की स्थापना 2002 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के एक अधिनियम के तहत की गई थी। यह विश्वविद्यालय संत बाबा गुलाम शाह बादशाह के नाम पर स्थापित की गई है। जो अपने सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान के लिए प्रसिद्ध थे। यह यूनिवर्सिटी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित है और यहां पर विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम संचालित होते हैं।

यूनिवर्सिटी का योगदान
बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में कई प्रमुख स्कूल और विभाग संचालित होते हैं। जिनमें गणित एवं कंप्यूटर विज्ञान, सामग्री विज्ञान एवं नैनोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट स्टडीज, बायोसाइंसेस एवं बायोटेक्नोलॉजी, शिक्षा, नर्सिंग एवं बायोमेडिकल साइंसेज, इस्लामिक स्टडीज एवं भाषाएं और सामाजिक विज्ञान प्रमुख हैं। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

ये भी पढ़ें : यूपी में कैंसर के इलाज की सुविधाएं : लखनऊ से मुरादाबाद तक कई अस्पताल कर रहे जीवनरक्षक उपचार, सरकारी स्कीमों का भी मिलता फायदा

प्रोफेसर जावेद से उम्मीदें
प्रोफेसर जावेद अहमद की नियुक्ति से यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों में और अधिक प्रगति की उम्मीद की जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि उनकी विद्वता और अनुभव ने उन्हें एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है। उनके आने से विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की संभावना है विशेष रूप से साहित्यिक और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्रों में।

Also Read