Aligarh News : बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ भारतीय किसान यूनिय़न ने किया विरोध-प्रदर्शन

UPT | बिजली के निजीकरण के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

Dec 02, 2024 20:11

भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में बिजली विभाग के निजी करण करने का विरोध किया है

Short Highlights
  • बिजली के निजीकरण के खिलाफ होगा प्रदर्शन
  • घाटे के कारणों की हो जांच 
Aligarh News : भारतीय किसान यूनियन की पंचायत छर्रा ब्लाक के परिसर में  हरलाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस पंचायत का संचालन पवन यादव ने किया। जिसमें राजपाल सिंह ने कहा प्रदेश सरकार बिजली विभाग का निजी करण करने जा रही है, जिसका सभी उपभोक्ता कड़ा विरोध करते हैं। सरकार बिजली विभाग के घाटे की जांच कराये, घाटे के दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये। सरकार बिजली विभाग को बेचना चाहती है। घाटे का तो मात्र बहाना है। बिजली विभाग का निजी करण होने से उपभोक्ताओं को भारी महंगी दर पर बिजली मिलेगी। इसका सभी किसान और उपभोक्ता विरोध करते हैं। 

बिजली के निजीकरण के खिलाफ होगा प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने बताया आगामी विरोध प्रदर्शन 11 दिसम्बर को गगीरी बिजलीघर पर, 13 दिसम्बर को बरला बिजली घर पर,  16 दिसम्बर को दादों में अम्बेडकर पार्क में , 20 दिसंबर को छर्रा बिजली घर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित समस्या पत्र सम्बंधित उप खंड अधिकारी को दिए जायेंगे। अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित समस्या पत्र संयुक्त खंड विकास अधिकारी गंगीरी  नरेन्द्र सिंह को दो सूत्रीय दिया गया।

घाटे के कारणों की हो जांच 
दो सूत्री मांग पत्र में मांग की गई है कि बिजली विभाग का निजीकरण नहीं होने दिया जायगा। वहीं निजी करण से पहले बिजली विभाग के घाटे के कारणों की जांच कराके दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये। प्रदर्शन करने वालों में अखिलेश शर्मा, तेजसिंह, बाबूसिंह, रामसिंह, मुरारीलाल सहित अनेक किसान मौजूद थे। 

Also Read