Hathras News : संभल हिंसा पर आजाद समाज पार्टी का जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट से जांच कराने की मांग

UPT | प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी।

Dec 03, 2024 19:10

हाथरस जिले में आज आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने संभल हिंसा के विरोध में जिला मुख्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। परिसर में...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आज आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने संभल हिंसा के विरोध में जिला मुख्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। परिसर में जमीन पर फर्श बिछाकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया है।



प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया
पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद गौतम ने संभल हिंसा के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की विफलता और गलत प्रबंधन के कारण यह हिंसा हुई। गौतम ने मांग की कि हिंसा की साजिश रचने वालों और इस स्थिति को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप

कानून-व्यवस्था की ध्वस्त स्थिति को लेकर उठाए सवाल
आजाद समाज पार्टी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि संभल में आज तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। पुलिस के अनुचित रवैये के कारण वहां भय का माहौल बना हुआ है। निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी और कानून-व्यवस्था की ध्वस्त स्थिति को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए गए।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप

ये लोग रहे मौजूद
धरने में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र गौतम के साथ पूर्व विधायक अमर सिंह यादव, कप्तान सिंह, रवि कुमार बघेल, नेत्रपाल सिंह, अरविंद सिंह, तिलक सिंह निगम, भगत सिंह, कमल सिंह  बालिया, हर प्रसाद बालिया, और ईश्वर दयाल जैसे अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।

Also Read