40 वर्षीय व्यक्ति ने तेजाब पीकर की आत्महत्या : साले ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने चिता से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

UPT | पुलिस ने शव को चिता से निकलवाया

Dec 03, 2024 15:43

अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें जीजा की मौत पर साले ने हत्या का आरोप लगाया, बाद में पुलिस ने चिता से शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Short Highlights
  • साले ने जीजा की हत्या किये जाने का लगाया आरोप
  • पुलिस की त्वरित कार्रवाई
  • 22 साल पहले हुई थी सोरन सिंह की शादी 

Aligarh news :  अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गृह क्लेश से परेशान होकर 40 वर्षीय सोरन सिंह ने गुस्से में आकर तेजाब पी लिया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

साले ने जीजा की हत्या किये जाने का लगाया आरोप

मृतक सोरन सिंह की पत्नी  व परिजनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इसी तनाव के चलते सोरन सिंह ने आवेश में आकर तेजाब पी लिया। तेजाब के सेवन के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार वालों ने इसे आत्महत्या मानते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाने का फैसला किया।  जब परिवार वाले चिता तैयार कर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी मृतक के साले सुमित ने 112 नंबर पर कॉल कर जहर देकर  हत्या का आरोप लगाया। 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की सूचना मिलते ही थाना टप्पल पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार रुकवाया। चिता से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक के साले सुमित के आरोपों के आधार पर जांच शुरू की। शुरुआत में सुमित ने दावा किया कि सोरन सिंह को जहर देकर मारा गया है। हालांकि, बाद में परिवार के साथ बातचीत और राजीनामे के बाद सुमित ने थाने में लिखित रूप से सहमति दे दी कि वह किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता।

22 साल पहले हुई थी सोरन सिंह की शादी 

सोरन सिंह की शादी 22 साल पहले हुई थी। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं। परिवार का कहना है कि सोरन सिंह गृह क्लेश और पारिवारिक तनाव से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत की सही वजह का पता चल सके । पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन साले द्वारा लगाए गए आरोपों को भी ध्यान में रखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

Also Read