बिजली कनेक्शन दिलाने के एवज में मांगे 60 हजार रुपये : रिश्वत लेने का आरोपी जेई गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

UPT | सांकेतिक फोटो।

Dec 04, 2024 14:01

एटा में भ्रष्टाचार विरोधी दल ने बिजली विभाग के जेई अर्जुन सिंह को 60 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये लेते समय ACO टीम ने यह कार्रवाई की।

Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भ्रष्टाचार विरोधी दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) अर्जुन सिंह को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने 5 किलोवॉट का बिजली कनेक्शन देने के बदले 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। 



शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई
भ्रष्टाचार विरोधी संगठन (ACO) के अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई शिकायत मिलने पर की गई। शिकायतकर्ता अब्दीद अली ने बताया कि जेई अर्जुन सिंह ने कनेक्शन के लिए 60 हजार रुपये की मांग की थी। पहले ही 10 हजार रुपये अली द्वारा दिए जा चुके थे। मंगलवार को जब अली शेष 30 हजार रुपये लेकर जेई के घर पहुंचे, तो भ्रष्टाचार विरोधी टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

टीम ने गिरफ्तार करने के साथ ही रिश्वत के रूप में लिए गए कैश को भी जब्त कर लिया।
गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर अर्जुन सिंह मथुरा के निवासी हैं और पिछले दो वर्षों से एटा जिले के अलीगंज बिजली विभाग में कार्यरत थे। टीम ने गिरफ्तार करने के साथ ही रिश्वत के रूप में लिए गए कैश को भी जब्त कर लिया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सक्रिय दल
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार विरोधी दल लगातार सक्रिय है और रिश्वतखोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तत्पर है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से भ्रष्टाचारियों में डर पैदा होगा और राज्य में पारदर्शिता बढ़ेगी।

पुलिस और ACO की जांच जारी
घटना के बाद पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। रिश्वतखोरी में शामिल अन्य संभावित लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही आरोपी इंजीनियर के पिछले रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

यह घटना राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। हालांकि, भ्रष्टाचार विरोधी दल की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि रिश्वतखोरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाइयों से जनता में विश्वास और पारदर्शिता की भावना मजबूत होती है। 

ये भी पढ़े : घबराएं नहीं, हर शिकायत पर होगी कार्रवाई : जनता दर्शन में आए लोगों को सीएम ने दिया आश्वासन, 150 लोगों की सुनी समस्याएं

Also Read