कारीगरों को मिला रोजगार का समंदर : अयोध्या राम मंदिर का हूबहू प्रारूप तैयार कर रहे पीतल कारोबारी

Uttar Pradesh Times | Ram Mandir

Jan 14, 2024 16:11

अयोध्या ही नहीं राम लला के स्वागत के लिए पूरा भारतवर्ष राममय हो रहा है। कहीं राम पूजा के लिए घी-अगरबत्ती तैयार हो रहे हैं, तो कहीं से आभूषण...

Aligarh : राम लला की ऐतिहासिक प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या दुल्हन की तरह सज रही है। विकास के चौतरफा पंखों पर सवार अयोध्या धाम से लेकर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट तक राम भक्तों ने अगवानी में पलक-पांवड़े बिछाए हैं।अयोध्या ही नहीं राम लला के स्वागत के लिए पूरा भारतवर्ष राममय हो रहा है। कहीं भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा  के लिए घी-अगरबत्ती तैयार हो रहे हैं, तो कहीं से आभूषण, पूजा सामग्री और सबसे वजनी घंटा अयोध्या आ रहा है। यहां तक कि कई देशों में राम मंदिर बनने की खुशी में धार्मिक समारोह की तैयारियां चल रही हैं। तो इसी कड़ी में अब अलीगढ़ भी शामिल हो गया है।

देश-विदेशो से जमकर मिल रहे आर्डर
उत्साह के इस माहौल से पीतल कारोबारियों के कारोबार में भी उछाल देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अलीगढ़ में पीतल मूर्ति का कारोबार करने वाले कारोबारी हनुमंत गांधी भी मंदिर का डिज़ाइन पीतल की मूर्तियों में तैयार कर रहे हैं। इन दिनों उन्हें देश-विदेशों और अन्य प्रांतों से जमकर आर्डर मिल रहे हैं। जिसकी वजह से राम मंदिर दरबार और प्रभु राम के पारूप तैयार कर रहे कारीगर भी काफी उत्साहित हैं।

ढाई किलो पीतल से बना राम मंदिर का प्रारूप 
आपको बता दें कि पीतल के राम मंदिर बनवा रहे कारोबारी हनुमंत गांधी ने बताया कि अयोध्या में जब राम मंदिर की परिकल्पना चालू हुई,तो उनके अलीगढ़ इंडस्ट्री में भी कारीगरों द्वारा प्रभु राम मंदिर का हूबहू प्रारूप बनाया गया। जिसके बाद उनको पूरे देश के अलग-अलग प्रांतों से और विदेशों से भी प्रभु राम मंदिर के प्रारूपों का आर्डर मिलना शुरू हो गया। कारीगरों का मानना है कि आर्डर आने से इनका  बिज़नेस बढ़ेगा और बिज़नेस बढ़ने से इंडस्ट्री को भी मुनाफ़ा होगा। वहीं उन्होंने बताया कि राम मंदिर के साथ-साथ प्रभु राम के प्रारूप के भी ऑर्डर आने लगे। भगवान राम मंदिर का प्रारूप ढाई किलो के पीतल का बना हुआ है। जिसकी कीमत ढाई हजार रुपये है। लोगों का रुझान राम मंदिर के प्रति काफी ज्यादा है। राम मंदिर का प्रारूप लोग अपने घरों में रखना चाहते हैं। और ये पीतल से निर्मित है, तो उनके लिए भरोसेमंद भी है क्योकि यह वर्षों तक चलेगा।

 राम मंदिर बनने से कारीगरों को मिला रोजगार का समुंदर
वहीं पीतल कारोबारी ठेकेदार पवन गांधी का कहना है, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उनके यहां बड़ी मात्रा में राम मंदिर दरबार के मॉडल तैयार हो रहे हैं। उनका मानना है राम मंदिर बनने से उनको रोजगार का समुंदर मिल गया है।  रिपोट् र्स के मुताबिक  50 लोगों के द्वारा इसको तैयार किया जा रहा है। प्रभु श्री राम की पीतल में तैयार हो रही इन मूर्तियों में पीतल कारीगरों द्वारा रिताई, ढलाई, पॉलिस सहित रंगाई का काम किया जाता है। जिसके बाद करीब 50 कारीगरों के हाथों से निकलने के बाद प्रभु श्री राम मंदिर का भव्य मॉडल अलीगढ़ में बन रहा है। इससे कारीगर उत्साहित हैं और सभी कारीगर मनोयोग से लगे हुए हैं।

 

Also Read