Aligarh News : समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद रुबाब सईदा का निधन

UPT | पूर्व सपा सांसद रुबाब सईदा

Feb 07, 2024 14:32

समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद रुबाब सईदा का मंगलवार सुबह अलीगढ़ के वकार हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह 73 साल की थी।

Short Highlights
  • रुबाब सईदा बहराइच से रही हैं सांसद
  • पति और बेटा समाजवादी पार्टी में रहे हैं मंत्री 
Aligarh News : समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद रुबाब सईदा का मंगलवार सुबह अलीगढ़ के वकार हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह 73 साल की थी। 2004 में रुबाब साईदा बहराइच से सांसद चुनी गई थी। वहीं  इससे पहले 1995 में बहराइच में ही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थी। उनके पुत्र यासिर शाह समाजवादी पार्टी सरकार में मिनिस्टर रहे। उनकी एक बेटी डॉक्टर अलवीरा शाह का विवाह अलीगढ़ में हुआ है। उन्होंने अपनी अंतिम सास बेटी के अस्पताल में लिया। रुबाब सईदा के पति स्वर्गीय डॉक्टर वकार अहमद शाह भी मुलायम सिंह सरकार में मिनिस्टर रहे थे। 

बहराइच से रही हैं सांसद
रुबाब सईदा का जन्म 15 जून 1950 को मेरठ में हुआ था। उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से इंग्लिश में एमए किया था। बाद में वह बहराइच में तारा गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रही। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते रुबाब सईदा का निधन हुआ है।

पति और बेटा समाजवादी पार्टी में रहे हैं मंत्री 
17 वीं विधानसभा चुनाव में उन्होंने बहराइच विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ा था, लेकिन भाजपा की अनुपमा जायसवाल ने उन्हें 6702 मतों के अंतर से हराया था। इसके बाद अनुपमा जायसवाल को योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में बेसिक शिक्षा, बाल विकास और पोषण, राजस्व, वित्त राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था, हालांकि बाद में हुए मंत्रिमंडल फिर बादल में उनका पद से हटा दिया गया था। 

Also Read