Hathras News : सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से बैड टच का आरोप, BSA ने सस्पेंड किया...

UPT | सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से बैड टच का आरोप।

Dec 31, 2024 10:56

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शिक्षक और छात्राओं के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं और छठवीं की छात्राओं से...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शिक्षक और छात्राओं के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं और छठवीं की छात्राओं से छेड़खानी करने का आरोप लगा है। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल के कंप्लेंट बॉक्स में शिकायती पर्ची डालकर शिक्षक की करतूत को उजागर किया है। शिकायत मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला
कोतवाली हाथरस जंक्शन स्थित एक गांव में संविलियन विद्यालय है। स्कूल में पढ़ाने वाले एक सहायक अध्यापक पर आठवीं और छठवीं क्लास की छात्राओं से छेड़खानी करने का आरोप लगा है। शिक्षक की हरकतों से परेशान छात्राओं ने स्कूल की शिकायत पेटिका में पर्ची डालकर शिक्षक द्वारा छेड़खानी करने की शिकायत कर दी। छात्राओं ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों से भी की।

परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा
घटना से आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी शिक्षक की शिकायत विद्यालय के प्रधानाचार्य से लिखित में की। इसको लेकर विद्यालय में काफी देर तक हंगामा हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। शिक्षा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं के परिजनों से बात कर मामले की जानकारी जुटाई। परिजनों और छात्राओं द्वारा बताया गया कि यह शिक्षक ऐसी हरकत कई छात्राओं के साथ कर चुका है। घटना के बाबत छात्राओं द्वारा बताया गया कि हमारे स्कूल के एक टीचर बैड टच करते हैं। गलत जगह पर हाथ रखते हैं और गालों पर पुच्ची भी लेते हैं। हमने इसका कई बार विरोध किया, लेकिन हमको डरा धमका देते हैं। हम लोगों ने इसकी शिकायत की है।

प्रधानाचार्य ने आरोपों को सही बताया
स्कूल प्रधानाचार्य नीरज कुमार सेंगर का कहना है कि घटना सत्य है। जो बच्चों द्वारा बताया गया है वह सही बताया गया है। ऐसी शिकायत कई बार विद्यालय में आई है, शिक्षक को समझाया गया, लेकिन शिक्षक आदत से मजबूर है। फिर भी इसने दोबारा छात्राओं से  छेड़खानी की। इसकी शिकायत मैंने विभाग को लिखकर दे दी है।

बीएसए करा रहे विभागीय जांच
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लिखित पत्र में इस बात जिक्र किया गया है कि स्कूल की शिकायत पेटिका में कक्षा 8 और कक्षा 6 की छात्राओं ने शिकायत की थी। उन्होंने शिकायती पर्ची में लिखा था कि शिक्षक उनसे अक्सर छेड़खानी करते हैं और बैड टच करते हैं। इस आरोप के बाबत शिक्षक अखिलेश कुमार को निलम्बित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच कराई जा रही है।

Also Read