Hathras News : एनएच पर बाइक सवारों ने किशोरी को रौंदा, 4 किमी दूर फेंका, जानें पूरा मामला... 

UPT | मृतक किशोरी का फाइल फोटो।

Sep 04, 2024 14:21

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। बाइक सवार युवको ने पहले किशोरी को टक्कर मार दी, फिर किशोरी को...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। बाइक सवार युवको ने पहले किशोरी को टक्कर मार दी, फिर किशोरी को बाइक पर लादकर करीब 4 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला
मृत किशोरी की पहचान सासनी कस्बे के मोहल्ला छिपैटी निवासी यासीन की बेटी 13 साल की तान्या के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि तान्या घर का सामान लेने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी सासनी कस्बे में मंडी समिति के निकट एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल गई। तान्या को घायल हालत में देखकर बाइक सवार युवकों ने उसे अपनी बाइक पर लाद लिया और नेशनल हाइवे पर ही 4 किलोमीटर दूर गांव घना मोड़ पर सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए।

साथ नहीं ले जाते तो बच जाती जान
तान्या के परिवार के लोगों को जब यह जानकारी मिली कि उनकी बेटी घायल अवस्था में जिला अस्पताल में है। वे वहां पहुंचे और शव की पहचान की। परिवार के लोग सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तान्या के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी बाइक सवारों की तलाश कर रही है। अगर बाइक सवार टक्कर मरने के बाद तान्या को घायल हालत में वहीं छोड़ जाते तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

Also Read