ग्राम चौपालों के एक साल पूरे : कासगंज में किया गया कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं के लिए नई योजनाओं का किया गया शुभारंभ

Uttar Pradesh Times | Village Chaupal

Dec 31, 2023 21:40

वर्तमान सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं और निर्धन परिवारों के हित में अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। भारत विकास यात्रा के माध्यम से पेंशन, आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, शिक्षा, किसान सम्मान निधि सहित समस्त संचालित योजनाओं से पात्रों को लाभांवित कराया जा रहा है।

Kasganj News : गांव की समस्या का गांव में समाधान के अंतर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कराई जाने वाली ग्राम चौपालों के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास भवन परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विकास कार्यों, ग्राम चौपालों के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याओं व शिकायतों का गांव में ही समाधान तथा महिलाओं के उत्थान एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिये गठित स्वयं सहायता समूहों के संचालन तथा सदस्यों के कर्तव्यों एवं दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विकास भवन परिसर में स्टाल लगाकर विभिन्न स्वनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों द्वारा स्टालों का अवलोकन कर स्वनिर्मित उत्पादों को सराहा गया।

निर्धन परिवार की महिलाओं का देंगे सहयोग
विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत एवं विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा अधिकारियों को गांव-गांव भेजकर ग्राम चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों का समाधान उनके गांव में ही कराया जा रहा है। ग्रामवासियों को अब विकास खण्ड, तहसील या जिला मुख्यालय स्थित कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। जिससे निर्धन परिवार की महिलायें अपने परिवार और बच्चों का भरणपोषण अच्छे ढंग से कर सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं और निर्धन परिवारों के हित में अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। भारत विकास यात्रा के माध्यम से पेंशन, आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, शिक्षा, किसान सम्मान निधि सहित समस्त संचालित योजनाओं से पात्रों को लाभांवित कराया जा रहा है।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार वर्ष 2023 में 686 ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया। जिनमें प्राप्त 1155 शिकायतों के सापेक्ष 1143 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों द्वारा किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 02 हजार 319 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन कराकर 25 हजार 509 परिवारों को आच्छादित किया गया। जिन्हें बैंकों द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 3 लाख 16 हजार 278 आयुष्मान कार्ड निर्गत कराये गये। 

संगोष्ठी में कौन- कौन रहा उपस्थित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत अब तक 2 लाख 23 हजार 846 कृषकों के खातो में 44 करोड़ 77 लाख रूपये की धनराशि हस्तान्तरित की गयी। चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अन्तर्गत 09 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से 07 हजार 791 शौचालयों का निर्माण कराया गया। मा. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के अन्तर्गत अब तक 14 हजार 48 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। संगोष्ठी में डीपीआरओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीपीओ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलायें उपस्थित रहीं।

 

Also Read