Aligarh News : मां बगलामुखी मंदिर में हुई राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, भक्तों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

Uttar Pradesh times | शोभायात्रा निकालते श्रद्धालु

Jan 17, 2024 16:38

नौरंगाबाद स्थित मां बगलामुखी मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर भक्तों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती ने कहा, 2024 सनातन वर्ष के रूप में जाना जाएगा।

Short Highlights
  • नौरंगाबाद स्थित मां बगलामुखी मंदिर में पिछले पांच दिन से चल रहा कार्यक्रम
  • राम दरबार की शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
Aligarh News (अजय कुमार ) : नौरंगाबाद स्थित मां बगलामुखी मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती पुरी जी महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। पिछले पांच दिनों से लगातार चल रहे इस कार्यक्रम में बुधवार को भगवान राम के दरबार की शोभायात्रा निकाली गयी। जुलूस में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। जुलूस में लहराते भगवा झंडों से पूरा माहौल भगवामय हो गया।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे भक्त
महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती ने कहा, 2024 सनातन वर्ष के रूप में जाना जाएगा। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है, रामलला विराजमान हो रहे हैं। इसी क्रम में मां बगलामुखी मंदिर में भी राम दरबार की व्यवस्था की गई। अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

Also Read