बाइक चोरी को लेकर दो पक्ष भिड़े : सरकारी अस्पताल में भी पुलिस के सामने चले लात-घूंसे, नौ घायल, मुकदमा दर्ज

UPT | सरकारी अस्पताल में दो पक्ष भिड़े

Sep 09, 2024 00:02

अलीगढ़ में सरकारी अस्पताल लड़ाई का अखाड़ा बन गया। जब बाइक चोरी के मामले में दो पक्ष आमने-सामने आ गए, पहले तो सड़क पर मारपीट हुई, उसके बाद जब घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा तो वहां दूसरा पक्ष भी पहुंच गया।

Aligarh News : अलीगढ़ में सरकारी अस्पताल लड़ाई का अखाड़ा बन गया। जब बाइक चोरी के मामले में दो पक्ष आमने-सामने आ गए, पहले तो सड़क पर मारपीट हुई, उसके बाद जब घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा तो वहां दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। इस बीच पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में नौ लोग घायल हो गए। वहीं तीन की हालत गंभीर है। जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना थाना अतरौली के घोसीपाड़ा इलाके की है।

बाइक चोरी को लेकर हुई मारपीट 
घोसीपारा इलाके के रहने वाले मेहरबान ने बताया कि उनकी बाइक डेढ़ साल पूर्व चोरी हो गई थी। वहीं, रविवार को एक युवक के पास बाइक बरामद हो गई. जिसको मेहरबान ने अपनी बाइक बताया। इस पर दूसरा पक्ष मेहरबान पर हमलावर हो गया। इस दौरान मेहरबान और दूसरे पक्ष के बीच जमकर विवाद हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल पक्ष को अतरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा। कुछ समय बाद दूसरा पक्ष भी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं, दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने टकरा गए। पुलिस के सामने ही जमकर मारपीट हुई, हालांकि पुलिस बीच बचाव करती रही। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र पर हुई मारपीट में तीन गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर किया गया है। वहीं, बाकी घायलों का इलाज अतरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। 

अस्पताल में फिर हुई मारपीट 
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतरौली अकमल खान ने बताया कि घोसी पाड़ा मोहल्ले में कुछ लोगों के बीच आपसी विवाद हो गया है। जब वहां 112 नंबर और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची तो ज्ञात हुआ कि एक ही सजातीय पक्ष के बीच में मोटरसाइकिल क्रय विक्रय को लेकर विवाद हो गया। जो मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष से तीन रोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां पुन: एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा हुआ। वहीं दोनों पक्ष से तहरीर मिली है और मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

Also Read