Amethi News : मोबाइल टॉवर से चोरी करते थे कॉपर वायर, आइडिया सुनकर पुलिस भी हैरान...

UPT | पुलिस की गिरफ्त में तार चोरी के आरोपी।

Jun 24, 2024 17:02

उत्तर प्रदेश की अमेठी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में कॉपर तार के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में कॉपर वायर...

Amethi News : उत्तर प्रदेश की अमेठी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में कॉपर तार के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में कॉपर वायर बरामद हुआ है। ये बदमाश मोबाइल टॉवर से तार चोरी कर बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला रामगंज थाना क्षेत्र का है। रामगंज थाने के सब इंस्पेक्टर जंग बहादुर यादव संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सब इंस्पेक्टर जंग बहादुर को मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल टॉवर से कीमती तारों को चोरी करने वाले दो बदमाश
भारी मात्रा में तारों को बेचने के लिए जा रहे हैं।

पुलिस ने ऐसे फैलाया जाल
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और सोमवार को तड़के खाकी बाबा आश्रम मोड़ के पास से शिवम मिश्रा और रोहित शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से प्लास्टिक की बोरी में 12 किलो कॉपर का तार बरामद हुआ। बरामद तार की कीमत 2 लाख 21 हजार रुपए है। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे इन तारों को भादर स्थित मोबाइल टॉवर से चोरी किए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

Also Read