Ayodhya
ऑथर

अच्छी जानकारी : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त तय, इस समय में विराजेंगे रामलला

Uttar Pradesh Times | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 23, 2023 19:49

अभिजीत मुहूर्त में यजमान के तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला को विराजमान करेंगे।  

Ayodhya News : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर सारी तैयारियां चल रही है। अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जानकारी आ रही है कि रामलला के विराजमान होने का शुभ मुहूर्त तय कर लिया गया है। 22 जनवरी 2024 को 12:15 से 12:45 बजे के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और भगवान राम भव्य महल में विराजमान होंगे। ज्योतिष के अनुसार मेष लग्न और वृश्चिक नवांश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अभिजीत मुहूर्त में यजमान के तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला को विराजमान करेंगे।  

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने इस दिन को चुना था 
प्राण प्रतिष्ठा की बात करें तो राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की स्थापना के लिए कई तारीखों के विकल्प सामने रखें थें। जिसमें 17 जनवरी से 25 जनवरी तक के 5 तारीख थें, लेकिन 22 जनवरी की तारीख तय की गयी, जिसे काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने तय किया था। 

कार सेवकों को भेजा जाएगा निमंत्रण
प्रभु श्री राम मंदिर आंदोलन के समय मौजूद कार सेवकों व उनके परिवार जनों को निमंत्रण भेजने की भी रूप रेखा तैयार की जा रही है। जिस भी कार सेवक ने आंदोलन के समय अपनी जान गंवाई थी, उनको भी याद करते हुए उनके परिवार को निमंत्रण भेजने की तैयारी चल रही है।

Also Read