Ayodhya News : प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीमों को मिला सम्मान

UPT | विजेताओं के साथ महापौर और पूर्व सांसद

Nov 15, 2024 20:19

मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को लोकसभास्तरीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। यह प्रतियोगिता, जो 4 सितम्बर से ब्लॉक स्तर पर शुरू हुई थी...

Ayodhya News : मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को लोकसभास्तरीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। यह प्रतियोगिता, जो 4 सितम्बर से ब्लॉक स्तर पर शुरू हुई थी, का फाइनल मुकाबला लोकसभा स्तर पर खेला गया। वॉलीबाल, रस्साकसी, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस खेल आयोजन का संयोजन पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया, जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा।

समापन समारोह की झलकियां
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत की और खिलाड़ीयों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को और भी खास बना दिया। महापौर का आयोजन समिति द्वारा माल्यार्पण और रामनामा पहनाकर स्वागत किया गया। समापन के दौरान विजेता और उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महापौर ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास करते हैं। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया।

खेल प्रतियोगिता के नतीजे
प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के दौरान कई खेलों में शानदार मुकाबले देखने को मिले। वॉलीबाल प्रतियोगिता में मिल्कीपुर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दर्शन नगर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। रस्साकसी के मुकाबले में पूराबाजार ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया और उपविजेता के रूप में पूराबाजार की दूसरी टीम रही। कबड्डी प्रतियोगिता में मसौधा ने बाजी मारी, जबकि सोहावल टीम उपविजेता रही। फुटबॉल प्रतियोगिता में अलस्टार क्लब ने एक्स आर्मी क्लब को हराया और क्रिकेट में कबीर नगर की टीम ने हनुमत नगर को मात दी।

दौड़ प्रतियोगिताओं में धावकों की कड़ी टक्कर
दौड़ प्रतियोगिताओं में भी धावकों ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 100 मीटर की दौड़ में प्रवीन तिवारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि आदित्य उपाध्याय उपविजेता रहे। 200 मीटर में अर्पित सिंह ने धीरेन्द्र सिंह को हराकर विजय प्राप्त की। 400 मीटर की दौड़ में अवनीश यादव पहले स्थान पर रहे, जबकि सोनू यादव दूसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर में राज लोधी ने प्रथम स्थान हासिल किया और राकेश यादव दूसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में राकेश यादव ने विजय का परचम लहराया, जबकि उपविजेता के रूप में आयुषा यादव का नाम दर्ज हुआ।



खेल का महत्व और मानसिक विकास पर बल
समारोह में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को तंदुरुस्त बनाए रखते हैं, बल्कि मानसिक विकास और चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान कमला शंकर पांडे, अवधेश पांडे बादल, ओम प्रकाश सिंह, बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा गौड, करुणाकर पांडे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, अशोक कसौधन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों का उत्साह और आयोजन की सराहना
प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच खेलों के प्रति उत्साह को बढ़ावा दिया। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने आयोजन समिति और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उजागर करने और उन्हें आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आगे भी इसी तरह के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।

Also Read