प्रभु रामलला के अपने नव्य और दिव्य मन्दिर में विराजमान होने के बाद से अयोध्या पहुंचकर दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद सामान्य दिनों में...
Nov 15, 2024 17:59
प्रभु रामलला के अपने नव्य और दिव्य मन्दिर में विराजमान होने के बाद से अयोध्या पहुंचकर दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद सामान्य दिनों में...
Ayodhya News : प्रभु रामलला के अपने नव्य और दिव्य मन्दिर में विराजमान होने के बाद से अयोध्या पहुंचकर दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद सामान्य दिनों में करीब एक लाख श्रद्धालु अयोध्या दर्शन पर आ रहे हैं। भीड़ अधिक बढ़ जाने से चोर उचक्कों की भी संख्या बढ़ने लगी है। आए दिन पर्स, जेब कटना, भीड़ में महिलाओं के जेवर पार कर देना, बैग चोरी होने जैसी घटनाएं भी बढ़ गई हैं। ऐसी शिकायतें बढ़ने पर एसएसपी राजकरण नैयर ने विशेष टीम गठित कर अपराधियों पर लगाम लगाने व चोरों को पकड़ने का आदेश अयोध्या पुलिस को दिया था। जिसके अनुपालन में अयोध्या थाना कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम बनाई।13 नवम्बर को दर्शन पूजन में गई महिला के गले से चैन चोरी हो गई। जिसकी तहरीर पर कोतवाली अयोध्या पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
आरोपियों की तलाशी में सोने की चैन और 1860 रुपये भी बरामद
उक्त घटना के शीघ्र अनावरण के लिके अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 14 नवम्बर को नागेश्वर नाथ मंदिर से मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में ले लिया। महिलाओं की तलाशी मे 01 अदद पीली धातु की चैन, तीन अलग-अलग पर्स में कुल 1860 रुपये बरामद किया है।
ये भी पढ़ें : UPPSC परीक्षा का समाधान : रिटायर्ड IAS और PCS अधिकारी आयोग के लिए तैयार करेंगे रिपोर्ट, छात्रों के एक गुट का धरना खत्म
बिहार की रहने वाली हैं तीनों
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नाजमा पत्नी बब्लू निवासी दरगाह कर्बला मुस्सलमपुर हाट थाना सुल्तानगंज, नूरजहां पत्नी मो. हबीब निवासी दरगाह कर्बला थाना सुल्तानगंज और बुदिया पत्नी सलीम निवासी दरगाह कर्बला मुसल्लमपुर हाट थाना सुल्तानगंज जनपद पटना बिहार राज्य बताया है। गठित टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा कोतवाली अयोध्या, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, महिला दारोगा मनीषा सिंह चौहान व आरक्षी पुष्पा थाना कोतवाली के अलावा अन्य अधिकारी शमिल रहे। आरोपियों को सक्षम न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी : विपक्ष को बताया खान मुबारक और मुख्तार अंसारी की विरासत, कहा- भगवान राम के विरोधी