अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा का भव्य स्नान : पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया सरयू में पवित्र डुबकी

UPT | अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा का भव्य स्नान

Nov 15, 2024 20:34

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या में कार्तिक मेले का अंतिम चरण सम्पन्न हुआ। स्नान का शुभ मुहूर्त गुरुवार को सायं 5:23 बजे से शुरू होकर शनिवार को भोर में 3:06 बजे तक था...

Ayodhya News : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामनगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। जय श्रीराम, जय सरयू मैया और जय नागेश्वरनाथ के गगनभेदी जयकारों के बीच, शुक्रवार को पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इसके बाद श्रद्धालु मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। इस अवसर पर कार्तिक माह का समापन भी हुआ, जिसमें भक्तों ने सरयू में स्नान कर दान और धार्मिक अनुष्ठानों की परंपरा का पालन किया।

पूर्णिमा स्नान का विशेष आयोजन
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या में कार्तिक मेले का अंतिम चरण सम्पन्न हुआ। स्नान का शुभ मुहूर्त गुरुवार को सायं 5:23 बजे से शुरू होकर शनिवार को भोर में 3:06 बजे तक था। उदया तिथि के चलते स्नान पर्व का आयोजन शुक्रवार को विशेष रूप से किया गया। इस मौके पर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। ब्रह्ममुहूर्त से ही भक्तजन सरयू के पवित्र जल में डुबकी लगाने लगे और अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद तीर्थ पुरोहितों और जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और धन का दान देकर पुण्य प्राप्त किया।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम, प्रशासनिक अधिकारी रहे अलर्ट
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर, पूरे मेले क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। श्रीराम मंदिर को धमकी मिलने के चलते हर चौराहे और मंदिरों के आसपास सुरक्षाबल तैनात थे। एटीएस और जल पुलिस की टीमों के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही थी। शुक्रवार की सुबह कुछ कम घने कोहरे के कारण सुरक्षा व्यवस्था और तीर्थ यात्रियों के लिए चुनौती बनी रही। प्रशासन ने सरयू तट और प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।



अनुष्ठानों और धार्मिक कार्यक्रमों का दौर
स्नान के बाद श्रद्धालु अयोध्या के प्रमुख मंदिरों की ओर बढ़ते रहे। नागेश्वरनाथ, कनक भवन, हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भक्तों को समूह में दर्शन की अनुमति दी। धार्मिक कार्यक्रमों में हवन, पूजन और प्रवचन का आयोजन किया गया, जिससे सम्पूर्ण अयोध्या का वातावरण भक्तिमय हो गया। आंवले के पेड़ के नीचे कल्पवासियों ने उपवास और पूजन किया, जबकि देव दीपावली के अवसर पर सभी प्रमुख मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर विशेष पूजा-अर्चना की गई। शाम को सरयू नदी पर महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सुरक्षा बल और प्रशासन का सतर्क दृष्टिकोण
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि प्रशासन ने पूरे मेले क्षेत्र में सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस दौरान अयोध्या का हर कोना भक्ति, श्रद्धा और उमंग से भरपूर नजर आया।

Also Read