Barabanki News :  पिता पुत्र के झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस, दबंगों ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

UPT | फाइल फोटो।

Nov 15, 2024 20:01

किसी भी घटना होने पर पुलिस मामले को सुलझाने पहुंचती है। और उसका निस्तारण कराती है। लेकिन बाराबंकी में कुछ ऐसा मामला देखने को मिला...

Barabanki News : किसी भी घटना होने पर पुलिस मामले को सुलझाने पहुंचती है। और उसका निस्तारण कराती है। लेकिन बाराबंकी में कुछ ऐसा मामला देखने को मिला जहां घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया और जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।



डायल 112 पुलिस को पिता पुत्र के झगड़े की सूचना मिली थी। जिसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और बीच बचाव करने के दौरान दबंगों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। जिसमें हेड कांस्टेबल समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल पूरा मामला टिकैत नगर कोतवाली में दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी : विपक्ष को बताया खान मुबारक और मुख्तार अंसारी की विरासत, कहा- भगवान राम के विरोधी

कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत पडरावा मजरे रहीमापुर बजरंग सिंह गांव में मदद के लिए गई डायल 112 पुलिस पर किया गया। हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। आज पडरावा मजरे रहीमापुर बजरंग सिंह गांव में शुक्रवार को पिता और पुत्रों में विवाद हो रहा था। पिता ने डायल 112 पुलिस की मदद मांगी थी। डायल 112 की गाड़ी संख्या 5495 मदद के लिए गई थी। आरोपियों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें हेड कांस्टेबल रामानंद पांडे कांस्टेबल हनी चौधरी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : UPPSC परीक्षा का समाधान : रिटायर्ड IAS और PCS अधिकारी आयोग के लिए तैयार करेंगे रिपोर्ट, छात्रों के एक गुट का धरना खत्म

कोतवाली टिकैतनगर में मुकदमा दर्ज
अभियुक्त प्रदीप रंजीत नान पुत्रगण साखी शरण वर्मा पर पुलिस कर्मियों पर हमला करने का आरोप है। रामानंद पांडे हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल हनी चौधरी घायल हुए हैं कोतवाली टिकैतनगर में मुकदमा दर्ज हुआ है। हमला करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। 
पुलिस के द्वारा बताया गया कि साखी शरण वर्मा ने पुलिस से मदद मांगी थी जिस पर डायल 112 की पुलिस पहुंची थी। नान ,प्रदीप ,रंजीत पुलिसकर्मियों से उलझ गए, पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।

Also Read