Barabanki News : एलयूसीसी के जोनल मैनेजर के घर चला बुलडोजर, निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार 

UPT | एलयूसीसी के जोनल मैनेजर के घर चला बुलडोजर।

Jan 13, 2025 10:58

जिले में एलयूसीसी नाम की फर्जी कोऑपरेटिव कंपनी बनाकर भोले भाले लोगों को रुपया दुगना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंगस्टर उत्तम सिंह राजपूत पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने उसके चित्रगुप्त नगर...

Barabanki News : जिले में एलयूसीसी नाम की फर्जी कोऑपरेटिव कंपनी बनाकर भोले भाले लोगों को रुपया दुगना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंगस्टर उत्तम सिंह राजपूत पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने उसके चित्रगुप्त नगर स्थित बिना नक्शा पास घर पर बुलडोजर चलाया है। इस मकान के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हो चुका है।

ये है पूरा मामला
निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार एलयूसीसी के कथित जोनल हेड उत्तम राजपूत और उसकी पत्नी माया ईनामी अपराधी घोषित किए जा चुके हैं। इनकी संपत्तियों की जांच के दौरान जिला प्रशासन को पता चला कि शहर में इनका मकान जमुरिया नाले के पास ग्रीन बेल्ट में बना है। जांच में अस्पताल भी मानकविहीन पाया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मकान ढहाने का नोटिस जारी किया था। लेकिन, नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर तहसील व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बुलडोजर लेकर उत्तम राजपूत के घर पहुंची और मकान ढहाने की शुरूआत की गई। मकान तोड़े जाने से पूरे लेकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। 

क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम आर. जगत साईं ने बताया कि अवैध रूप से बने मकान को लेकर 15 दिन पहले ही नोटिस जारी किया गया था। जिसका कोई जवाब नहीं मिला। जिसके चलते अब मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। एलयूसीसी कंपनी ने कम समय में धन दोगुना करने का झांसा देकर जिले के साथ ललितपुर व अन्य राज्यों में हजारों लोगों से रकम जमा करवाकर हड़प लिया है। बाराबंकी में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। कंपनी का मुख्य संचालक समीर अग्रवाल दुबई में छिपा बैठा है। जिले में कंपनी के अहम पदाधिकारी रहे उत्तम सिंह राजपूत व उसकी कोषाध्यक्ष पत्नी माया फरार है।

ईडी ने तलब किया ब्यौरा
प्रवर्तन निदेशालय ने भी उत्तम और माया की संपत्तियों का ब्यौरा तलब किया है। जिस पर पुलिस प्रशासन विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, ईडी जल्द ही इस मामले में जेल भेजे गए एजेंट और निवेशकों से पूछताछ भी करेगी।

Also Read