अयोध्या में दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली जगह पर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं...
Jan 13, 2025 20:35
अयोध्या में दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली जगह पर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं...
Ayodhya News : अयोध्या में दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली जगह पर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में गोली लगी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। गिरफ्तार बदमाश बिहार राज्य से संबंधित हैं और यह उनका पहला अपराध नहीं है।
पकड़े गए बदमाशों पर 25,000 रुपये का इनाम
सोमवार शाम को नगर कोतवाली में रोडवेज के पास 27 दिसंबर को हुई लूट का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि एसएसपी राजकरन नैय्यर के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम ने संयुक्त प्रयास किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की और मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई की। जब पुलिस टीम ने अपराधियों को घेर लिया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी । जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।
बिहार के निवासी हैं चारों बदमाश
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार और फरार सभी बदमाश बिहार राज्य के निवासी हैं। पकड़े गए बदमाशों में चन्दन यादव और सोनू यादव शामिल हैं, जो कटिहार जिले के रहने वाले हैं। चन्दन यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है और उसके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चन्दन यादव और सोनू यादव को गिरफ्तार किया। जबकि अन्य बदमाश कल्लू यादव और आशीष यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
बरामद की गईं लूट की रकम और हथियार
गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने लूट की 1,11,100 रुपये, 02 देसी तमंचे, 02 कारतूस और 04 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही दोनों बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। पुलिस टीम को इनकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने के लिए एसएसपी द्वारा 25,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया है।