झूठा गैंगरेप का मामला : अयोध्या पुलिस की छानबीन में फंसती देखकर बयान से पलटी युवती, युवकों को फंसाने की गढ़ी कहानी

UPT | एसएसपी राजकरन नैयर।

Jan 13, 2025 20:55

किसी के बहकावे में आकर एक युवती ने तीन युवकों पर रौनाही थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करा दिया।मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को आधी रात...

Ayodhya News : किसी के बहकावे में आकर एक युवती ने तीन युवकों पर रौनाही थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करा दिया।मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को आधी रात 112 पुलिस ने बेहोश मानते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचाया था। जहां कुछ समय बाद आप बीती में गैंगरेप की बात कही थी। पुलिस ने तीनों युवकों को नामजद कर मामले की तहकीकात की। युवती पूछताछ के दौरान फंसने लगी तो सबकुछ बता दिया।
 

गोंडा जिले की युवती अयोध्या में है नर्सिंग की छात्रा
रविवार की रात में रौनाही थाना क्षेत्र के एक मंदिर के पास लावारिस बेहोश मिली युवती की पहचान जीएनएम की छात्रा के रूप में सामने आई है। युवती रविवार आधीरात रौनाही थाने के अरथर गांव के पास सड़क पर बेहोश दिखी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने सोहावल सीएचसी पहुंचाया। जहां होश आने के बाद युवती ने सनसनीखेज वारदात बताई। बोली कि अयोध्या शहर के सहादतगंज के निकट तीन लोगों ने उसे अपने चार पहिया वाहन पर बिठाया और खिलाने पिलाने के बहाने नशे में कर सामूहिक दुराचार किया और रात में लाकर सड़क के किनारे फेंक दिया। कटरा वजीरगंज गोंडा जनपद की युवती ने अपने को अयोध्या के एक नर्सिंग होम में जी एन एम की छात्रा बताया है।

ये भी पढ़ें : शास्त्र और शस्त्र का संगम : जानें पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का गौरवशाली इतिहास, जिन्हें मिली महाकालेश्वर की पूजा की जिम्मेदारी
 

तीन लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज
पुलिस की सूचना पर पहुंचे युवती के परिजनों ने साजिश का शिकार बताया। मामले को लेकर पूछे जाने पर रौनाही थाना के प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की तहरीर पर तीन लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया। एक टीम आरोपियों की तलाश में लगी थी। युवती से पूछताछ के बाद मेडिकल कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : UPPCL Privatisation : विरोध को दरकिनार कर टेंडर जारी, उपभोक्ता परिषद बोला- लीगल वैधता नहीं, बच्चों का खेल बंद करे प्रबंधन


एसएसपी बोले- जिसके बहकावे में कहानी गढी उस पर होगा केस
रौनाही थाना क्षेत्र में युवती के तहरीर पर दर्ज हुए गैंगरेप मामले में छानबीन कर रही पुलिस को मेडिकल के लिए युवती ने मना कर दिया। अपने बयान से पलटते हुए किसी की बहकावे में आकर गैंगरेप का केस दर्ज कराने की बात कही। इस पूरे मामले पर गम्भीर हुए एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि विवेचना के दौरान युवती बार बार अपना बयान बदल रही थी। मेडिकल परीक्षण कराने से भी  इंकार कर दिया। कहा कि युवती ने तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। अब युवती और उसे बहकाने वाले पर ही कार्रवाई होगी। बक़ौल एसएसपी मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। तभी उनके लोकेशन को लेकर आशंका हो गई। जिसके बाद खुद सच्चाई कबूल कर ली है।

Also Read