22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद 23 जनवरी से आम भक्तों के लिए रामलला के द्वार खुल जाएंगे।
Ayodhya News : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसके लिए स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि 20 जनवरी से आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर के दर्शन बंद हो जाएंगे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद 23 जनवरी से आम भक्तों के लिए रामलला के द्वार खुल जाएंगे।
कई सारे वीवीआईपी गेस्ट के अयोध्या पहुंचने की संभावना है
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ सेंट्रल एजेंसियां भी अयोध्या पर नज़र बनाये हुए है। 22 जनवरी को कई सारे वीवीआईपी गेस्ट के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचने की संभावना है। जिनकी सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस बंदोबस्त का पूरा इंतजाम कर रही है।
होटल वाले तय दाम से अधिक पैसा नहीं ले सकेंगे
अयोध्या के होटलों को भी प्रशासन द्वारा कई निर्देश दिए गए गए हैं। 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए पुलिस द्वारा होटल एसोसिएशंस, टैक्सी यूनियन के लोगों से भी बातचीत कर ली गई है। होटल वाले तय दाम से अधिक पैसा किसी से भी नहीं ले सकेंगे। राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा यूपी एसएसएफ के जिम्मे है।