बरेली में युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार : प्रेम प्रसंग में ले ली जान, गड्ढे में मिला था खून से लथपथ शव

फ़ाइल फोटो | बरेली में अपहरण के बाद युवती का मर्डर

Jul 17, 2024 09:37

बरेली देहात के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में 36 घंटे पहले युवती का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या करने वाले व्यापारी मोनू गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में प्रेम संबंधों को लेकर युवती का अपहरण कर हत्या करने की बात सामने आ रही है।

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली देहात के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में 36 घंटे पहले युवती का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या करने वाले व्यापारी मोनू गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में प्रेम संबंधों को लेकर युवती का अपहरण कर हत्या करने की बात सामने आ रही है। 

खंत्ती के पानी में में मिला था शव
विदित रहे कि सोमवार को हाफिजगंज थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर मोड़ के पास एक खंत्ती (गड्डे) के पानी में युवती का शव उतराता हुआ मिला था। यह सूचना राहगीरों ने फोन से हाफिजगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव पानी से निकालवाया। इसके बाद शिनाख्त कराई। 
युवती की शिनाख्त नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सरदारनगर गांव निवासी 23 वर्षीय युवती के रूप में हुई। मृतका के परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने मृतका के गले के पीछे और अंगुलियां कटी होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया था। वह पुलिस कर्मियों को शव नहीं उठाने दे रहे थे। उनका आरोप था कि बेरहमी से हत्या की गई है। 

युवती को कार में खींच कर ले गए थे
मृतका के परिजनों ने मीडिया को बताया था कि रविवार रात अपनी फुफेरी बहन के साथ स्कूटी से घर आ रही थी। हाफिजगंज बाईपास पर कार सवारों ने उन्हें रोक लिया। युवती को कार में खींच कर ले गए। यह सूचना फुफेरी बहन ने परिजनों को दी थी। इसके बाद रात में ही उन्होंने हाफिजगंज थाने में नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ युवती तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा था आरोप
परिजनों का आरोप था कि युवती का गला रेता गया है। उसकी अंगुलियां भी कटी हुईं हैं। इससे खफा परिजनों ने हंगामा किया। थाना पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। अफसरों के समझाने पर परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भाई ने दर्ज कराई थी एफआईआर
पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मृतका के भाई ने रविवार रात हाफिजगंज थाने में आरोपी मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ अपराध संख्या 299/24 के अंतर्गत धारा 87 न्याय संहिता के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अफसर भी पहुंच गए थे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर गहनता से छानबीन कराई थी।

Also Read