बरेली में बिजली के पोल को लेकर विवाद : महिलाओं ने की आत्मदाह की कोशिश, बचाने आया दारोगा झुलसा

UPT | मौके पर मौजूद पुलिस

Dec 26, 2024 09:52

बरेली देहात की नगर पंचायत सिरौली में एक घर के आगे जबरन बिजली का पोल लगाने के विरोध में परिवार की महिलाओं ने आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने घर के कपड़ों में आग लगा ली। मगर, आग बुझाने में एक दारोगा झुलस गया।

Bareilly News : यूपी के बरेली देहात की नगर पंचायत सिरौली में एक घर के आगे जबरन बिजली का पोल लगाने के विरोध में परिवार की महिलाओं ने आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने घर के कपड़ों में आग लगा ली। मगर, आग बुझाने में एक दारोगा झुलस गया। हालांकि, बिजली अफसरों ने पहले से विद्युत पोल होने की बात कही है। बोले, टीम पोल लगा रही थी। मगर, इसी दौरान महिलाओं ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इस मामले में एसडीओ की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। 

एसडीओ और जेई पोल लगाने पर अड़े 
नगर पंचायत सिरौली के मोहल्ला कौआ टोला निवासी सफी अहमद के घर के सामने काफी समय से विद्युत पोल लगाने को विवाद चल रहा है। जिसके चलते अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई। मगर, एसडीओ और जेई वहीं पर पोल लगाने को अड़े हैं। बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ बिजली का पोल लगाने पहुंची थी। परिवार के लोगों ने बिजली के करंट का हवाला देकर घर के आगे पोल लगाने से मना किया। मगर, बिजली विभाग की टीम वहां पर पोल लगाने की जिद पर अड़ी थी। परिजन विभाग और पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन किसी ने परिवार की एक न सुनी। काफी देर तक खुशामद करने के बाद परिवार का कोई वश नहीं चला, तो महिलाएं घर में से पेट्रोल की कैन निकाल लाईं। उन्होंने अपने ऊपर छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की।

आग देखकर फूले हाथ पांव 
महिलाओं ने आग लगा ली। आग को देखकर बिजली विभाग और पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इसी दौरान दरोगा विवेक चौधरी ने सूझबूझ से महिलाओं की आग बुझाई। आग में महिलाओं के कुछ कपड़े भी जल गए। दरोगा ने आग बुझाने की कोशिश की। मगर, वह आग बुझाने में झुलस गए। पुलिस की सक्रियता से आग बुझा दी गई। इसके बाद राहत की सांस ली। 

जानें क्या बोले एसओ
इस मामले में सिरौली थानाध्यक्ष (एसओ) प्रयागराज सिंह ने बताया कि विद्युत पोल लगाने गई विद्युत विभाग की टीम के सामने परिवार ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया था। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने आग को बुझा दिया। विद्युत विभाग के जेई जगदीश प्रसाद की ओर से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसडीओ बोले, पहले से लगा था पोल
इस घटना के बाद एसडीओ विशाल वर्मा ने बताया कि पोल वहां पहले से लगा था। मगर, मकान बनाते समय हटा दिया गया था। मोहल्ला के लोगों ने शिकायत की थी। इसके बाद टीम के साथ पोल लगाने गए थेम इस दौरान महिलाओं ने पोल लगाने गई टीम पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। जिसके चलते कार्रवाई कराई जा रही है।

Also Read