Pilibhit Encounter : खालिस्तानी आतंकियों के स्थानीय कनेक्शन का खुलासा, NIA और ATS की जांच जारी

UPT | NIA और ATS की जांच जारी

Dec 25, 2024 14:50

पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के स्थानीय कनेक्शन का मामला सामने आया है।

Pilibhit News : पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के स्थानीय कनेक्शन का मामला सामने आया है। ये आतंकी पंजाब में वारदात को अंजाम देने के बाद पूरनपुर क्षेत्र में एक होटल में रुके थे। पुलिस के मुताबिक, तीनों आतंकियों का यह कनेक्शन अब जांच एजेंसियों के रडार पर है।

आतंकियों के स्थानीय कनेक्शन की जांच
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि एक आतंकी लखीमपुर के निघासन में अपनी बुआ के घर रुका था, जबकि बाकी दोनों आतंकियों ने पूरनपुर के एक होटल में शरण ली थी। इसके अलावा, ये भी जानकारी मिली है कि इन आतंकियों को स्थानीय पनाहगारों ने मदद दी थी।



एनआईए और एटीएस की जांच जारी
मुठभेड़ के बाद, आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इलाके में डेरा डाल दिया है और उनकी टीमें पूरनपुर के होटलों की गहन छानबीन कर रही हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आतंकियों का इस इलाके में आने का उद्देश्य क्या था। इसके अलावा, इंडो-नेपाल सीमा पर भी एनआईए और एटीएस की टीमें आतंकियों के कनेक्शन की तलाश कर रही हैं। माना जा रहा है कि इन आतंकियों के पंजाब और नेपाल के बीच संभावित कनेक्शन हो सकते हैं।

इंडो-नेपाल सीमा पर आतंकी कनेक्शन की खोज
जांच एजेंसियों की टीमें अब तक इस मामले में कई सुराग जुटा चुकी हैं और जल्द ही इस मामले की और विस्तृत जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने इस मामले में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर दी है और अब तक मारे गए आतंकियों के कनेक्शन की गहराई से जांच की जा रही है।

Also Read