बरेली में जमीन विवाद में हत्या : लाठी-डंडों से पीट-पीट कर किसान को मौत के घाट उतारा, चार दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज

फ़ाइल फोटो | थाना फतेहगंज पूर्वी

Dec 26, 2024 09:31

बरेली देहात के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के बंडीया खुर्द गांव में रामगंगा कटरी की जमीन के विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत अस्पताल भिजवाया। मगर, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Bareilly News : यूपी के बरेली देहात के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के बंडीया खुर्द गांव में रामगंगा कटरी की जमीन के विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत अस्पताल भिजवाया। मगर, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में जमीनी विवाद में हत्या की बात सामने आई है। बताया जाता है कि मृतक के जमीनी विवाद में कई मुकदमे भी चल रहे हैं।

सिर में गंभीर चोट के कारण गई जान 
बरेली देहात के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के बंडीया खुर्द गांव निवासी अहलकार सिंह (45 वर्ष) का रामगंगा कटरी की जमीन को लेकर अपने पड़ोसी से काफी समय से विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात अहलकार खेत पर फसल की पशुओं से रखवाली को जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कालीचरण और उनके साथियों ने अहलकार को घेर लिया। उन्होंने अहलकार को लाठी डंडों से जमकर पीटा। उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। जिसके चलते वह जमीन पर गिर पड़े। 

चीख पुकार सुनकर तुरंत पहुंचे परिजन
घर के बाहर दबंगों ने अहलकार को घर कर लाठी डंडों से हमला कर दिया। अहलकार की पिटाई की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत फरीदपुर सीएचसी पर ले गई। उनको गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। मगर, यहां के डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर रात 11 बजे शहर के निजी अस्पताल को रेफर कर दिया। यहां अहलकार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।

रामगंगा कटरी की जमीन को लेकर विवाद 
बताया जाता है कि रामगंगा कटरी के के बंडीया खुर्द गांव में जमीन को लेकर काफी पहले से कई परिवारों में विवाद चल रहा है। कटरी की सैकड़ों बीघा जमीन पर दबंगों का कब्जा है। 10 साल पहले प्रशासन ने कटरी की 300 बीघा जमीन की फसल कटवा कर नीलाम की थी। इस जमीन की पैमाइश की बाद कब्जा मुक्त कर दिया था। मगर, दबंगों ने फिर कब्जा कर लिया। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार खून खराबा भी हो चुका है। मुकदमेबाजी भी चल रही है। 

Also Read