बदायूं के 4 बच्चों की हरियाणा में दर्दनाक मौत : शव पहुंचे गांव, परिवार में मचा कोहराम

UPT | बच्चों के शव गांव पहुंचने के बाद जुटी भीड़

Dec 25, 2024 13:30

हरियाणा में भट्टे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बदायूं जिले के चार बच्चों की मौत हो गई। यह घटना हरियाणा के एक गांव में घटित हुई, जब बच्चों की एक टोली काम कर रही थी...

Badaun News : हरियाणा में भट्टे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बदायूं जिले के चार बच्चों की मौत हो गई। यह घटना हरियाणा के एक गांव में घटित हुई, जब बच्चों की एक टोली काम कर रही थी और अचानक दीवार गिर गई। हादसे में चारों बच्चे दीवार के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को जब बच्चों के शव उनके गांव बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के बेरमई बुजुर्ग पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया

दीवार में दब गए थे बच्चे
हरियाणा में भट्टे की दीवार दीवार गिरने से चार बच्चे उसके नीचे दब कर मर गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दौड़कर बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोग इसे देखकर दंग रह गए।



बच्चों के शव गांव पहुंचे
हादसे में मारे गए चार बच्चों के शव उनके गांव बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के बेरमई बुजुर्ग पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत देख हर कोई सन्न रह गया। परिजनों और गांववासियों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। 

परिवार पर आया गहरा संकट
इस दर्दनाक हादसे ने न केवल बच्चों के परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया है, बल्कि पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया है। गांव में हर ओर बच्चों की मौत को लेकर चर्चा हो रही है। परिजनों का कहना है कि यह हादसा एक अनहोनी की तरह था और उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि उनके बच्चे अब इस दुनिया में नहीं हैं। यह घटना हरियाणा में भट्टों पर काम करने वाले बच्चों और मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है और सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Also Read