बरेली नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने अतिक्रमण टीम पर वसूली का आरोप लगाया। बोले, अफसर पार्षदों के फोन भी नहीं उठाते। निगम में सम्मान न मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद शहर के विकास कार्यों को नई रफ्तार देने को 699 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। बोर्ड की बैठक में पहले 697 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। इसको बढ़ाकर 699 करोड़ रुपये किया गया।