बरेली में एक ई-बस के ड्राइवर (चालक) ने इंसानियत (मानवीयता) का फर्ज निभाया है। उसने बस में सवार एक यात्री (व्यक्ति) की जान बचाने को 19 किमी तक नॉन स्टॉप बस दौड़ाई। रास्ते में बिना रुके बस को सीधे अस्पताल तक पहुंचाया। इसके बाद यात्री को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया गया। जिसके चलते यात्री की जान बच गई। बताया जाता है कि बस में सफर कर रहे यात्री को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ था।