बरेली एसएसपी ने इज्जतनगर थाने का किया निरीक्षण : मिली कई खामियां, दो चौकी इंचार्ज से जवाब-तलब

UPT | निरीक्षण करते हुए एसएसपी

Dec 29, 2024 10:38

बरेली के इज्जतनगर थाने में एसएसपी अनुराग आर्य का हालिया निरीक्षण कई महत्वपूर्ण सुधारों का संकेत दे रहा है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने की बुनियादी ढांचे, कर्मचारियों की कार्यप्रणाली और शिकायतों के निस्तारण को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कई खामियां पकड़ी, कार्रवाई की और सुधार के लिए निर्देश दिए।

Bareilly News :  आमतौर पर जब कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए जाता है तो जहां निरीक्षण होना होता है वहां के अधिकारी अपनी कमियों को सुधार के चमचमाते सुनहरे काम से ढक देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला शहर के इज्जतनगर थाने में। कप्तान को आना था। जिसके चलते निरीक्षण के लिए बेहतर इंतजाम किए गए थे। तिरंगे गुब्बारे, अच्छी सजावट। लेकिन, एसएसपी अनुराग आर्य की पैनी और अनुभवी निगाहों ने जहां भी कमियां पकड़नी थीं, उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने डांटा, कार्रवाई की और बेहतर काम करने वाले को पुरस्कृत भी किया।

बैरक में मैटेरियल और क्वालिटी की होगी जांच
निरीक्षण के बाद एसएसपी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, वार्षिक निरीक्षण में थाने के बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई समस्याएं समझ में आई हैं। निर्माणाधीन बैरकों की सामग्री और गुणवत्ता की जांच की जाएगी। एसपी सिटी सिविल इंजीनियरों के साथ थाने का ड्रेनेज प्लान तैयार करेंगे। ताकि जलभराव की समस्या का समाधान हो सके। निष्प्रयोज्य भवनों को हटाकर नए आवास बनाए जा सकें। मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस के निस्तारण को लेकर भी कई गंभीर सवाल उठे। जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई। एसएसपी ने व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए हैं।

दो सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि दो सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र विश्नोई और इंद्रपाल सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। उनकी गतिविधियों और रजिस्टर नंबर आठ यानी हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर के सत्यापन को लेकर कार्रवाई की गई है। एक हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार को अच्छे काम के लिए दो हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है। एसएसपी ने क्षेत्र के 'संभ्रांत नागरिकों' से भी मुलाकात की, हालांकि, उनमें से कुछ की संभ्रांतता पर गंभीर सवाल उठे हैं। निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी मिलीं। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एएसपी देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Also Read