बरेली में प्रदर्शन और जाम : हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग ने मचाया बवाल, 74 पर एफआईआर

UPT | कैंट थाना

Dec 29, 2024 13:10

बरेली में एसएसपी ऑफिस के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने और मानपुर चिकटिया पुल के पास बुखारा-फरीदपुर मार्ग जाम करने की लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ी। शहर की कैंट थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें पुलिस ने 14 नामजद और 60 अज्ञात समेत 74 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Bareilly News : यूपी के बरेली में एसएसपी ऑफिस के बाहर शव रखकर प्रदर्शन और बुखारा-फरीदपुर रोड पर मानपुर चिकटिया पुल के पास जाम लगाना लोगों को काफी महंगा पड़ गया। शहर की कैंट थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों, रिश्तेदार और गांव के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें पुलिस ने 14 नामजद और 60 अज्ञात समेत 74 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह प्रदर्शन 22 दिसंबर को हिंडौलिया भोलापुर गांव निवासी वेदप्रकाश की हत्या के बाद किया गया था। इस दौरान शव रखकर तमाम आरोप लगाए गए थे।

इलाज के दौरान वेदप्रकाश की मौत, पीट-पीटकर हत्या का आरोप
शहर के कैंट थाना क्षेत्र के हिंडौलिया भोलापुर गांव निवासी वेदप्रकाश की पत्नी मोरश्री ने 9 जुलाई को कैंट थाने में गांव के ही नन्हे पर उनके पति को पीटकर सड़क किनारे फेंकने का आरोप लगाया था। जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज किया। मृतक की पत्नी मोरश्री ने पुलिस को बताया था कि 1 जुलाई की शाम नन्हे उनके पति वेदप्रकाश को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद वेदप्रकाश की हालत गंभीर हो गई। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर, इलाज के दौरान 21 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद शव रखकर प्रदर्शन किया था। 

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया था प्रदर्शन
मृतक वेदप्रकाश की मौत के अगले दिन 22 दिसंबर को उनके परिजन और रिश्तेदार नन्हे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। उन्होंने वेदप्रकाश का शव ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर बुखारा-फरीदपुर मार्ग पर मानपुर चिकटिया पुल के पास जाम लगाने की कोशिश की। यहां से वह एसएसपी ऑफिस शव लेकर पहुंचे थे। उन्होंने शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। मगर, वह मानने को तैयार नहीं हैं।

सीसीटीवी कैमरों से प्रदर्शन करने वालों की पहचान
पुलिस का आश्वासन मिलने के बाद परिवार ने वेदप्रकाश का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से प्रदर्शन करने वालों की पहचान की गई। कैंट थाना पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान कर रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें गांव के रूपलाल, भूरा, कृष्ण पाल, बुद्ध पाल, टेंपो, प्रदीप, महेश पाल, हरपाल, धनपाल, राम श्री, विनीता, बिशारतगंज के ढकौरा के राजेंद्र, प्रीति, बदायूं के दातागंज के गुलड़िया के वीरेंद्र और 60 अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Also Read