बरेली के सिरौली में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजनों ने गला दबाकर हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

UPT | Symbolic Image

Dec 30, 2024 02:12

बरेली देहात के सिरौली थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर गांव में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।घटना की सूचना मिलने के बाद सिरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Bareilly News : यूपी के बरेली देहात के सिरौली थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर गांव में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार से जानकारी ली और इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि गला दबाकर हत्या की गई है। 

मृतक ने नहीं की शादी, चारपाई पड़े थे मृत 
बरेली देहात के सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी जानकी प्रसाद (62 वर्ष) ने शादी नहीं की थी। वह अपनी मां के साथ रहते थे। घटना के समय उनकी मां अपनी बेटी के घर गई हुई थीं। जानकी प्रसाद का घर गांव के बाहरी हिस्से में स्थित था। बताया जाता है कि रात में अचानक उनके घर में अफरातफरी मच गई। इसके बाद पड़ोसी ने मृतक के भाइयों को सूचना दी। वह जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि जानकी प्रसाद अपनी चारपाई पर मृत पड़े थे। उनके कान और नाक से खून बह रहा था, जो कि मौत के कारणों को लेकर सवाल खड़े करता है। परिजनों का आरोप है कि जानकी प्रसाद की मौत सामान्य परिस्थितियों में नहीं हुई है। वे अपने घर में अकेले रहते थे और किसी प्रकार की शारीरिक बीमारी से पीड़ित नहीं थे। इसके अलावा, मृतक के शरीर से खून बहने का मुद्दा भी उनकी मौत को संदिग्ध बना रहा है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है और पोस्टमार्टम कराने की मांग की है, ताकि मौत के वास्तविक कारण का पता चल सके।

जमीन और संपत्ति के लालच में हत्या की आशंका 
मृतक जानकी प्रसाद के पास करीब 5 बीघा जमीन थी। उसको वह स्वयं ही संभालते थे। वे अपने भाइयों से अलग रहते थे और अकेले ही खाना बनाकर खाते थे। इंस्पेक्टर सिरौली प्रयागराज सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं मिला है कि जानकी प्रसाद की मौत कैसे हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उनकी मौत हत्या के कारण हुई थी या किसी अन्य वजह से। स्थानीय स्तर पर फिलहाल किसी तरह का कोई विवाद या दुश्मनी की जानकारी सामने नहीं आई है ।

Also Read