बरेली में सफाई कर्मी की संदिग्ध मौत : बंद कमरे में मिला शव, विकास भवन में तैनात था, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

UPT | जांच करती पुलिस

Dec 08, 2024 12:00

बरेली में विकास भवन के सफाई कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव बंद कमरे में मिला है। बताया जाता है कि शराब पार्टी के बाद मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Bareilly News : यूपी के बरेली में विकास भवन के सफाई कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव बंद कमरे में मिला है। मगर, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया जाता है कि शराब पार्टी के बाद मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इसके साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि साथियों की पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है। 

...तो क्या पिटाई से मौत 
शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बड़ी विहार इलाके में विकास भवन में तैनात सफाईकर्मी मनोज कुमार (40 वर्ष) का शव बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी। इज्जतनगर थाना पुलिस और फील्ड यूनिट टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मनोज कुमार विकास भवन में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। मगर, मनोज अपनी पत्नी और बच्चों से विवाद के चलते अलग रहता था। शनिवार रात मनोज कमरे से बाहर नहीं आया। इसके बाद बेटी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजे के अंदर से कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने किसी तरह कुंडी खोलकर अंदर प्रवेश किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
मनोज का शव कमरे के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला था। परिजनों ने बताया कि मनोज अक्सर कुछ लोगों के साथ शराब पार्टी करता था। उनका आरोप है कि पार्टी के दौरान किसी विवाद में इन लोगों ने मनोज की पिटाई की। इससे मनोज की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मगर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा। सीओ थर्ड देवेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

Also Read