बरेली में नवविवाहिता का ससुरालियों पर बड़ा आरोप : दो लाख रुपये न देने पर बच्चों को छीनकर निकाला घर से, जानें फिर क्या हुआ...

UPT | Symbolic Photo

Dec 07, 2024 10:38

बरेली में एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। उसका आरोप है कि ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं की, तो उसे बच्चों से अलग कर घर से बाहर निकाल दिया गया।

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। उसका आरोप है कि ससुराल वालों ने उससे दहेज में दो लाख रुपये की मांग की, जब उसने यह मांग पूरी नहीं की, तो उसे बच्चों से अलग कर घर से बाहर निकाल दिया गया। नवविवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। एसएसपी के आदेश पर छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की शुरू कर दी है।

शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप
शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना निवासी पूजा ने बताया कि उसका शादी आठ साल पहले सुभाषनगर निवासी सोनू के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद भी दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ीत किया जाने लगा। ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज देने का ताना देकर मारपीट कर विवाद करते थे। मजदूरी करके लाए गए रुपये छीन लेते थे। इतना ही नहीं ससुराल वाले अनुचित दबाव डालते थे। इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।

दो लाख रुपये लाने पर बेटे और बेटी को ले जाना 
नवविवाहिता का आरोप है कि दो अप्रैल को पति सोनू, ससुर खुमानी, सास मीना, देवर, नन्द रोशनी, भाई अनिल उसके साथ मरपीट कर घर से निकाल दिया। इसके साथ ही बोले कि दो लाख रुपये लेकर आना, तब बेटे और बेटी को लेकर जाना। एसएसपी के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read